रो पड़े पुलिसकर्मी VIDEO: SI का हुआ तबादला.... विदाई समारोह में लोगों ने की फूलों की बारिश.... लोगों से मिले सम्मान पर रो पड़े सब इंस्पेक्टर.... देखें VIDEO......

रो पड़े पुलिसकर्मी VIDEO: SI का हुआ तबादला.... विदाई समारोह में लोगों ने की फूलों की बारिश.... लोगों से मिले सम्मान पर रो पड़े सब इंस्पेक्टर....  देखें VIDEO......

डेस्क। एक पुलिसकर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने जनता के दिल में ऐसी छाप छोड़ी कि लोगों के उनके विदाई समारोह में उनपर फूलों की बारिश कर दी। भारी भीड़ के बीच एक पुलिसकर्मी जनता के सामने हाथ जोड़े उनसे विदाई ले रहे हैं। लोग नम आंखों से उन्हें बाय कह रहे होते हैं। इस दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मी पर फूलों की बरसात भी कर रहे होते हैं। जिसे देख पुलिसकर्मी खुद को रोक नहीं पाते और इमोशनल हो जाते हैं। वीडियो में अपने सर को झुकाकर पुलिसकर्मी अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो गुजरात के खेड़ब्रह्मा कस्बे के पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) विशाल पटेल का है। विदाई के दौरान पुलिसकर्मी भावुक हो गए और रोते हुए नजर आ रहे है।

खेड़ब्रह्मा में पुलिस सब-इंस्पेक्टर विशालभाई पटेल का स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के बीच एक अलग तरह का रिश्ता है। पीएसआई विशालभाई पटेल के विभागीय तबादले के वक्त हर कोई भावुक था। विभागीय तबादले के बाद पीएसआई विशालभाई पटेल का विदाई समारोह का आयोजन हुआ था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीएसआई विशालभाई पटेल के तबादले पर साथी पुलिस अधिकारियों और आम जनता की आंखें नम थीं। साबरकांठा जिले के खेड़ब्रह्मा पुलिस स्टेशन में लगभग दो साल की सेवा के बाद पीएसआई विशाल पटेल का तबादला कर दिया गया। जब  उनके शुभचिंतकों को तबादले के बारे में पता चला, तो वे उन्हें विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस निरीक्षक विशाल पटेल पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। अपने लोगों द्वारा सम्मानित होने वाले विशाल पटेल अपने विभाग के अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणा हैं।


देखें वीडियो