IPS अधिकारी सस्पेंड: सरकार की बड़ी कार्रवाई.... बिना इजाजत लिए लंदन चली गईं महिला IPS अधिकारी.... बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गईं 2008 बैच की अफसर निलंबित.....

ips officer suspended government big action women ips officer london without permission

IPS अधिकारी सस्पेंड: सरकार की बड़ी कार्रवाई.... बिना इजाजत लिए लंदन चली गईं महिला IPS अधिकारी.... बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गईं 2008 बैच की अफसर निलंबित.....
IPS अधिकारी सस्पेंड: सरकार की बड़ी कार्रवाई.... बिना इजाजत लिए लंदन चली गईं महिला IPS अधिकारी.... बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गईं 2008 बैच की अफसर निलंबित.....

ips officer suspended, government big action, women ips officer went to london without permission

 

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएस अफ़सर अलंकृता सिंह को सस्पेंड (IPS officer Alankrita Singh suspended) कर दिया है. 19 अक्टूबर से लगातार छुट्टी पर चल रहीं अलंकृता के खिलाफ अब ये एक्शन लिया गया है. ये वहीं अधिकारी हैं जो महीनों से लापता चल रही थीं. 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. यूपी सरकार द्वारा जारी पत्र में ये कहा गया है कि अलंकृता सिंह ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थीं और बिना शासन की स्वीकृति के वह विदेश चली गईं. लंबे समय से अलंकृता सिंह को लेकर विवाद चल रहा था. (IPS officer Alankrita Singh suspended, Government of Uttar Pradesh)

 

 

उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गई थीं. अब नियम अनुसार अगर कोई आईपीएस अधिकारी छुट्टी के लिए बाहर जाता है तो इसकी इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं किया गया. बाद में अलंकृता द्वारा व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए लंदन में होने की बात बताई गई. ऐसे में सरकार ने उनके इस रवैये से नाराज होकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है. अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं. (ips officer suspended, government big action women ips officer went to london without permission 2008 batch officer suspended Government of Uttar Pradesh)

 

लेकिन फिर अचानक से बिना किसी को बताए वे लंदन के लिए रवाना हो गईं और फिर कई महीनों तक ड्यूटी पर नहीं आईं. इस पत्र में ये भी कहा गया है कि IPS अलंकृता सिंह (IPS Alankrita Singh) ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरती है. इसलिए अलंकृता सिंह को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के नियम 3 द्वारा दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. अलंकृता सिंह अपनी निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ से संबद्ध रहेंगी. (ips officer suspended, government big action women ips officer went to london without permission 2008 batch officer suspended Government of Uttar Pradesh) (IPS officer Alankrita Singh suspended, Government of Uttar Pradesh)