पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 106वाँ प्राकट्य उत्सव 9 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को

पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 106वाँ प्राकट्य उत्सव 9 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को
पूज्य बाबा शेवाराम साहेब का 106वाँ प्राकट्य उत्सव 9 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को

भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहिब जी का 106वां प्राकट्य उत्सव रविवार 9 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 11:00 बजे श्री रामायण पाठ प्रारंभ होगा, संतों महात्माओं के प्रवचन सत्संग आरती होगी। सायंकाल 8:00 से 9:30 बजे तक नंदबाबा द्वारा सनातन संस्कृति एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भजन संध्या की प्रस्तुति होगी। 9 अक्टूबर रविवार शरद पूर्णिमा को बाबा जी के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में प्रातः 5:00 से 6:00 बजे समाधि साहेब पर ध्यान सुमिरन, 7:00 बजे से धर्म ध्वजा साहेब चढ़ाई जाएगी। इसके पश्चात् हवन पूजन वंदन होकर 11:00 बजे से श्री रामायण पाठ का भोग, संतों-महापुरुषो के सत्संग प्रवचन एवं पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के 106वें प्राकट्य उत्सव पर लड्डू महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा। आरती अरदास होकर संत-महात्माओ विप्रजनो का ब्रह्म भोज एवं आम भंडारा होगा। अन्नपूर्णा रथ के द्वारा नगर बस्तियों में प्रसाद (अन्न क्षेत्र) वितरण होगा। संध्या क़ालीन सत्र में संतों के सत्संग प्रवचन आरती अरदास व पलव एवं समाधियों पर चादर चढ़ाकर उत्सव को विश्राम दिया जाएगा। संत मयाराम ने बताया कि इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, पुष्कर के श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमान राम, अजमेर से स्वामी ईश्वरदास, स्वामी अर्जनदास, किशनगढ़ से स्वामी श्यामदास, इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास जी व संत संतराम (चंदन) सहित निर्वाण मण्डल संतजन गुणीजन प्राकट्य उत्सव के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर दर्शन प्रवचन सत्संग का लाभ भक्तों को देंगे। उत्सव में दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदा, मुंबई, अजमेर,  बड़ोदा, बनारस आदि स्थानों से भक्तों व अनुयायी उपस्थित रहेंगे।