Employees News: 600 कर्मचारियों की ‘छंटनी’....कंपनी ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.... जानिए कारण....
Employees News, company fired 600 employees Cars24 News: कार्स 24 (Cars24) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. सेकेंड हैंड कारें बेचने वाले ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म कार्स 24 (Cars24) ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी के मुताबिक यह छंटनी प्रदर्शन के आधार पर की गई है. Cars24 में करीब 9000 कर्मचारी काम करते हैं और उसे Softbank और Alpha Wave Innovation जैसे दिग्गज निवेशकों का समर्थन है. कंपनी की तरफ से इसे छंटनी मानने से इंकार किया गया है.




Employees News, company fired 600 employees
Cars24 News: कार्स 24 (Cars24) ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. सेकेंड हैंड कारें बेचने वाले ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म कार्स 24 (Cars24) ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी के मुताबिक यह छंटनी प्रदर्शन के आधार पर की गई है. Cars24 में करीब 9000 कर्मचारी काम करते हैं और उसे Softbank और Alpha Wave Innovation जैसे दिग्गज निवेशकों का समर्थन है. कंपनी की तरफ से इसे छंटनी मानने से इंकार किया गया है. (Employees News, Cars24 News, company fired 600 employees)
कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और प्रदर्शन से जुड़ी निकासी है. इसे प्रक्रिया हो हर साल फॉलो किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निकाले जाने वाले सभी कर्मचारी भारत से हैं और सभी जूनियर पोस्ट पर काम कर रहे हैं. Cars24 एक सॉफ्टबैंक और अल्फा वेव ग्लोबल समर्थित यूज्ड कार मार्केट मार्केटप्लेस है, जहां लोग सेकेंड हैंड कार को काफी किफायती कीमतों में खरीदते हैं. (Employees News, Cars24 News, company fired 600 employees)
कंपनी पश्चिमी एशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत दक्षिण पूर्वी एशिया में भी अपने कारोबार का संचालन करती है. बता दें कि 2015 में स्थापित, Cars24 उपभोक्ताओं को इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने, बेचने और वित्तपोषित करने में मदद करती है. Cars24 ने दिसंबर में इक्विटी के माध्यम से 30 करोड़ डॉलर और अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का फंड एकत्रित किया था. उस समय कंपनी की वैल्यू 3.3 अरब डॉलर आंकी गई थी. इस फंड से कंपनी ने दूसरे देशों में अपना कारोबार फैलाने की बात कही थी. (Employees News, Cars24 News, company fired 600 employees)