7th Pay Commission: कर्मचारियों की मौज, DA arrears पर आई एक और अपडेट, यहाँ जानिये पूरी जानकारी….

7th pay commission fun for center employees another update on da arrears national news hindi news मार्च में AICPI इंडेक्‍स (AICPI Inxex) का आंकड़ा बढ़ने लो लेकर आने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों के 18 महीने के डीए एर‍ियर को लेकर कई सारी जानाकारी मिल चुकी है।

7th Pay Commission: कर्मचारियों की मौज, DA arrears पर आई एक और अपडेट, यहाँ जानिये  पूरी जानकारी….
7th Pay Commission: कर्मचारियों की मौज, DA arrears पर आई एक और अपडेट, यहाँ जानिये पूरी जानकारी….

7th pay commission fun 
 for center employees another update on da arrears
national news hindi news

मार्च में AICPI इंडेक्‍स (AICPI Inxex) का आंकड़ा बढ़ने लो लेकर आने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों के 18 महीने के डीए एर‍ियर को लेकर कई सारी जानाकारी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्म‍ियों के साल 2020 से रुके हुए डीए एर‍ियर (Dearness Allowance, DA) को लेकर जल्‍द फैसला लेने जा रही है।

एरियर देने पर नहीं किया गया विचार

अब फि‍र से 18 महीने के डीए एर‍ियर पर फैलाई जा रही जानकारी गलत बताई गई है। यह एर‍ियर (DA Arrear) केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं दिया जाने वाला है। केंद्र सरकार ने भी साफ तौर पर बता दिया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य को लेकर कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी जाने वाली महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध ठुकरा दिया गया था।(7th pay commission fun 
 for center employees another update on da arrears
)

नहीं मिलेगी DA एरियर वाली किस्त

एक अनुमान के अनुसार देखा जाए तो केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए DR (पेंशनर्स के लिए) और DA (कर्मचारियों के लिए) के एरियर की कुल राशि करीब 34,000 करोड़ पहुंच चुकी है। पेंशन नियमों की समीक्षा को लेकर स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की बैठक में व्यय विभाग (DOI) ने साफ कर चुके हैं क‍ि DA और DR की एरियर राशि को नहीं मिली है।(7th pay commission fun 
 for center employees another update on da arrears
)

3 बार बढ़ाया गया है DA

1 जुलाई 2021 से जब से DA पर प्रतिबंध हटाया जा चुका है उसके बाद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को सरकार की तरफ से तीन बार बढा दिया गया है। आपको बता दें, केंद्रीय कर्म‍ियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से बढ़ने के बाद 28 प्रत‍ि‍शत किया जा चुका है। इससे पहले उन्हें 17 फीसदी की दर से भुगतान कर दिया गया था। अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी और बढ़ाने के बाद 31 फीसदी किया जा चुका है। मार्च 2022 में महंगाई भत्ते में फ‍िर 3 प्रत‍िशत का इजाफा हो चुका है।(7th pay commission fun 
 for center employees another update on da arrears
)

(7th pay commission
Central employees news 
7th pay commission lattest update 
National hindi news 7th pay commission 
State and national news 7th pay commission )