मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा




भीलवाड़ा। जयपुर में हुई मि. इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा रहा। चैंपियनशिप में 4 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज लाइव। 0-55 में पीयूष विश्नोई ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 65-70 में अरविंदसिंह ने बॉडी बिल्डिंग ब्रॉन्ज मेडल और क्लासिक फिजिक सिल्वर मेडल 70-75 किग्रा वर्ग में पवन विश्नोई ने सिल्वर और ललित सुवालका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं 75-80 किलो पार्ट क्लास में चेतन वैष्णव ने सिल्वर मेडल 80-85 इरफ़ान भोमिया ने सिल्वर मेडल जीता। खिलाडि़यों के कोच मोहम्मद अकरम ने स्वागत किया।