मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा

मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा
मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा

भीलवाड़ा। जयपुर में हुई मि.  इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा का दबदबा रहा। चैंपियनशिप में 4 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज लाइव।  0-55 में पीयूष विश्नोई ने कांस्य पदक जीता।  इसी तरह 65-70 में अरविंदसिंह ने बॉडी बिल्डिंग ब्रॉन्ज मेडल और क्लासिक फिजिक सिल्वर मेडल 70-75 किग्रा वर्ग में पवन विश्नोई ने सिल्वर और ललित सुवालका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।  वहीं 75-80 किलो पार्ट क्लास में चेतन वैष्णव ने सिल्वर मेडल 80-85 इरफ़ान भोमिया ने सिल्वर मेडल जीता।  ​खिलाडि़यों के कोच मोहम्मद अकरम ने स्वागत किया।