एस्टेरॉयड ब्रेकिंग :- धरती की तरफ तेजी से बढ़ रही 'एफिल टावर' से भी बड़ी 'आसमानी आफत'….आज इतने बजे गुजरेगा एफिल टावर से भी बड़ा एस्टेरॉयड ......जानिए सभी जानकारी….

एस्टेरॉयड ब्रेकिंग :- धरती की तरफ तेजी से बढ़ रही 'एफिल टावर' से भी बड़ी 'आसमानी आफत'….आज इतने बजे गुजरेगा एफिल टावर से भी बड़ा एस्टेरॉयड ......जानिए सभी जानकारी….

डेस्क। एफिल टावर से भी ज्यादा ऊंचाई के इस एस्टेरॉयड को 4660 नेरियस (4660 Nereus) नाम दिया गया है। खास बात ये है कि ये एस्टेरॉयड इससे पहले भी 22 मार्च 2011 को धरती के करीब से गुजर चुका है और अगली बार 2 मार्च 2031 को ये धरती के करीब से गुजर सकता है।

4660 नेरियस एस्टेरॉयड को संभावित खतरनाक ऑब्जेट की श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में ऐसे एस्टेरॉयड को रखा जाता है, जो धरती की ऑर्बिट से 74.8 लाख किलोमीटर के अंदर से गुजरता है और 140 मीटर से ज्यादा बड़ा होता है।

उल्कापिंड का आकार काफी बड़ा है. वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड का नाम 4660 Nereus रखा है. एस्टेरॉयड 4660 Nereus की लंबाई 330 मीटर है, जो 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग' की ऊंचाई से थोड़ा ही छोटा है. एस्टेरॉयड 4660 Nereus को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने एफिल टावर (Eiffel Tower) से भी बड़ा बताया है. यह एस्टेरॉयड 1082 फुट (330 मीटर) की अंतरिक्ष चट्टान है जो एक फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है. नासा ने चेतावनी दी है कि एफिल टावर से भी बड़ा यह उल्कापिंड एक हफ्ते में पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा.

एस्टेरॉयड 4660 Nereus पृथ्वी की तरफ तकरीबन चार मील प्रति सेकंड की रफ़्तार से बढ़ रहा है. NASA ने इसे खतरनाक की श्रेणी में रखा है. हालांकि, ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से 3.93 million kilometers की दूरी से गुजरेगा. यह पृथ्वी से चांद की दूरी से लगभग 10 गुना ज्यादा दूर है. फिर भी NASA ने इसे खतरा बताया है. इसके आकार और पृथ्वी से दूरी के कारण 4660 Nereus को एक संभावित खतरनाक वस्तु की श्रेणी में रखा गया है.

Asteroid 4660 Nereus को पहली बार 1982 में खोजा गया था. यह उल्कापिंड विशेष है इसलिए नहीं कि यह खतरनाक है, बल्कि इसलिए कि यह पृथ्वी के करीब से सापेक्ष आवृत्ति के साथ गुजरता है. सूर्य के चारों ओर इसकी 1.82 साल की कक्षा लगभग हर 10 साल में इसे हमारे करीब लाती है. हालांकि अंतरिक्ष की दृष्टि से इसका 'निकट' होना भी एक सुरक्षित दूरी है. 1982 से हीNASA और जापानी स्पेस एजेंसी JAXA इसपर नजर रखे हुए हैं.