BJP सांसद को 6 दिन में तीसरी बार धमकी: गौतम गंभीर को तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी.... 6 दिन के भीतर ISIS के तीन धमकी से मचा हड़कंप.... कहा- 'कुछ नहीं कर पाएगी पुलिस, IPS भी तुम्हें नहीं बचा सकती, हमारे जासूस पुलिस में हैं'... पुलिस के हाथ लगा ये सुराग....

BJP सांसद को 6 दिन में तीसरी बार धमकी: गौतम गंभीर को तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी.... 6 दिन के भीतर ISIS के तीन धमकी से मचा हड़कंप.... कहा- 'कुछ नहीं कर पाएगी पुलिस, IPS भी तुम्हें नहीं बचा सकती, हमारे जासूस पुलिस में हैं'... पुलिस के हाथ लगा ये सुराग....

..

 डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। छह दिन में यह तीसरा मौका है जब उन्हें धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल आइएसआइएस कश्मीर नाम की आइडी से भेजा गया है। धमकी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस व मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान उन्हें नहीं बचा सकती है। गंभीर को [email protected] से देर रात यह धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसमें यह लिखा है की आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस अधिकारी श्वेता (पुलिस उपायुक्त) कुछ नहीं उखाड़ सकतीं। हमारे जासूस पुलिस में भी हैं। आपके बारे में पूरी जानकारी मिल रही है।

पुलिस ने दावा किया था कि धमकी भरा मेल पाकिस्तान का रहने वाला शाहिद हमीद ने भेजा है वह बालीवुड फिल्मों का शौकीन है। जिस आइडी से मंगलवार को गंभीर को मेल भेजा था उसे 23 नवंबर को उसने बनाया गया था। शाहिद ने इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपनी आइडी बनाई हुई है। वह पाकिस्तान के सिंध विश्वविद्यालय का छात्र है और कराची में रहता है। बता दें कि मंगलवार को 17 घंटे के अंतराल पर गंभीर व उनके परिवार को दो बार जान से मारने की धमकी ईमेल द्वारा दी गई थी। वह मेल भी आइएसआइएस कश्मीर नाम की आइडी से ही भेजी गई थी। उसमें उन्हें राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी। 

सूचना मिलते ही रात में सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस की तमाम एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौतम गंभीर मध्य जिला के ओल्ड राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात करीब 9.32 बजे इनके आधिकारिक मेल आईडी पर आईएसआईएस-कश्मीर नामक संगठन की ओर से एक ईमेल आया। ईमेल में आरोपियों ने सांसद व उनके परिवार को जल्द ही जान से मारने की धमकी दी। गंभीर के स्टाफ ने ईमेल देखा तो फौरन इसकी सूचना सांसद को दी।