Solar Rooftop Yojana: 500 रुपये जमा कर घर की छत पर लगवाए सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी राहत; जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

Solar Rooftop Yojana: Solar panel installed on the roof of the house on subsidy by depositing Rs 500, will get relief from electricity bill; Know the complete process of online application... Solar Rooftop Yojana: 500 रुपये जमा कर घर की छत पर लगवाए सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी राहत; जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

Solar Rooftop Yojana: 500 रुपये जमा कर घर की छत पर लगवाए सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी राहत; जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया...
Solar Rooftop Yojana: 500 रुपये जमा कर घर की छत पर लगवाए सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल से मिलेगी राहत; जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया...

Solar Rooftop Yojana : 

 

नया भारत डेस्क : निजी घरों पर जल्द ही सोलर पावर प्लांट लगाने की का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। क्योकि महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके चलते आम लोगों के लिए बचत करना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन आप चाहें, तो एक तरीका अपनाकर अपने खर्च को कम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एक बार थोड़ी बड़ी राशि खर्च करनी होगी. साथ ही इस काम में सरकार की ओर से भी आपको मदद मिल जाएगी. बस आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का काम करना है. सोलर प्लेट लगवाकर आप महंगी बिजली (Electricty Bill) से आजादी पा सकते हैं. (Solar Rooftop Yojana)

आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. सरकार भी इस काम में आपकी मदद करने के लिए तैयार है. सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगवाना चाहते हैं, तो आपको सब्सिडी मिल जाएगी. लेकिन सबसे पहले इस बात का आंकलन करना होगा कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. इससे आप को मालूम हो जाएगा कि कितनी कैपेसिटी वाला सोलर पैनल आपको लगवाना है. (Solar Rooftop Yojana)

बिहार सरकार की ये योजना लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागृत करेगी. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी का अनुदान देगी बिहार सरकार.

अगर आप भी जीवन भर मुफ्त में बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो आप सिर्फ अब ₹500 जमा करके अपनी छत पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। (Solar Rooftop Yojana)

उपभोक्ता संख्या डालते ही शुरू होगी प्रक्रिया:

बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा. आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा. फिर एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जायेगी. पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकेगा. (Solar Rooftop Yojana)

एक से दस किलोवाट तक का लगवा सकेंगे सोलर प्लांट:

कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में एक से दस किलोवाट, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगवा सकेंगे. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी सरकारी अनुदान मिलेगा. चयनित वेंडर के द्वारा पांच वर्षों तक लगाये गये रूफटॉप का रखरखाव किया जायेगा. वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है. (Solar Rooftop Yojana)

दो किस्तों में राशि का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को:

चयनित होने पर उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि दो किस्तों में सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करनी होगी. पहली किस्त की 80 फीसदी राशि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा. दूसरी किस्त की 20 फीसदी राशि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री डिलिवरी करने के बाद भुगतान की जायेगी. सरकार इसमें सब्सिडी भी दे रही है. (Solar Rooftop Yojana)

निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान:

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %

हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान:

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
  • 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45% (Solar Rooftop Yojana)

 

Solar Rooftop Yojana महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

अधिसूचना डाउनलोड करें

यहां क्लिक करें

एसएससी आधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें