Oppo Pad 2 Features: ओप्पो भारत में लॉन्च करेगा ये सस्ता टैबलेट, 3D में कर पाएंगे धमाकेदार गेमिंग साथ ही मिलेंगे कई शानदार फीचर्स....
Oppo Pad 2 Features: Oppo will launch this cheap tablet in India, will be able to do bang gaming in 3D as well as many great features.... Oppo Pad 2 Features: ओप्पो भारत में लॉन्च करेगा ये सस्ता टैबलेट, 3D में कर पाएंगे धमाकेदार गेमिंग साथ ही मिलेंगे कई शानदार फीचर्स....




Oppo Pad 2 Features :
नया भारत डेस्क : पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) का पहला और एकमात्र टैबलेट जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। ओप्पो पैड 2 स्पेसिफिकेशन को इसके लॉन्च से पहले कुछ जानकारी सामने आई है। टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो पैड 2 में बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग के लिए सपोर्ट के रूप में अपग्रेड देखने को मिलेगा। ओप्पो पैड 2 वनप्लस पैड के समान दिखाई देगा और उसी का रीब्रांडेड वर्जन भी हो सकता है। OPPO Pad 2 एक नया मिड-प्रीमियम Android टैबलेट होगा। इससे पहले, ओप्पो वॉच 3 के साथ ओप्पो पैड 2 मार्च या अप्रैल 2023 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा। ओप्पो पैड 2 की कीमत लगभग 20,000 रुपये से 25,000 रुपये होगी। (Oppo Pad 2 Features)
OPPO Pad 2 के स्पेसिफिकेशन
लीक हुए OPPO Pad 2 में कथित तौर पर 11 इंच से बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जबकि पिछली पीढ़ी के OPPO Pad में 11 इंच का डिस्प्ले था। नया डिस्प्ले पैनल 2800 x 2000 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन का दावा करेगा और 144Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10 को सपोर्ट करेगा। ओप्पो पैड 2 हुड के नीचे एक बड़ी 9500mAh बैटरी से जूस निकालेगा और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। ओप्पो पैड फर्स्ट जेनरेशन में 8360mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था। डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले बताया था कि ओप्पो पैड 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 एसओसी मिलेगा जिसे 8 जीबी या 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा। OPPO पैड 2 बॉक्स से बाहर Android 13 पर आधारित ColorOS 13 का उपयोग करने की संभावना है। (Oppo Pad 2 Features)
रिपोर्ट में Oppo Watch 3 की अपेक्षित कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टवॉच को चीन में CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच में 372x430 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस 1.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इन सबके एक साथ लॉन्च होने की रिपोर्ट भी सामने आई है। (Oppo Pad 2 Features)