IND vs SL VIDEO: श्रीलंका ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, भुवी की हुई खूब पिटाई, बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी,देखे विडियो….

IND vs SL VIDEO: श्रीलंका ने दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, भुवी की हुई खूब पिटाई, बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी,देखे विडियो….

डेस्क :- भारत (Indian Cricket Team) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे में जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य मिला है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए. श्रीलंका के लिए 9वें विकेट के लिए चमिका करुणारत्ने (नाबाद 43) और दुश्मंता चमीरा (13) ने तेजी से 40 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों ने आखिरी दो ओवर में 32 रन बटोरे.

 

करुणारत्ने ने 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के लगाए तो चमीरा ने 7 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाया. भारत के लिए दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. वहीं क्रुणाल पंड्या ने काफी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में एक मेडन के साथ केवल 26 रन दिए और एक विकेट निकाला. भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने डेब्यू किया तो श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा ने वनडे क्रिकेट में कदम रखा. श्रीलंका की ओर से कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों को विकेट मिला. भुवी काफी महंगे रहे. उन्होंने नौ ओवर फेंके और 63 रन दिए.

 

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को अविष्का फर्नान्डो (32) और मिनोद भानुका (27) ने संभली हुई शुरुआत दी. दोनों ने नौ ओवर में 49 रन जोड़े. युजवेंद्र चहल ने फर्नान्डो को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद पहला वनडे खेल रहे भानुका राजपक्षा ने छक्का लगाकर खाता खोला और तेजी से 24 रन बनाए. लेकिन कुलदीप यादव की एक गेंद पर वे फंस गए और शिखर धवन को कैच थमा बैठे. तीन गेंद बाद ही कुलदीप ने मिनोद भानुका को स्लिप में पृथ्वी शॉ के हाथों लपकाया. इस तरह 17वें ओवर तक श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन हो चुका था. क्रुणाल पंड्या ने धनंजय डीसिल्वा (14) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया.

 

 

देखे विडियो