CG IAS ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…..राहुल वेंकट को मिला मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का एडिश्नल चार्ज……देखे आदेश…….

CG IAS ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…..राहुल वेंकट को मिला मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का एडिश्नल चार्ज……देखे आदेश…….

रायपुर 16 नवंबर 2021। IAS राहुल वेंकट को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2015 बैच के IAS डी राहुल वेंकट अभी उप सचिव और OSD स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हाल ही उन्हें SCERT से उप सचिव व OSD हेल्थ बनाया गया था। वहीं उनके स्थान पर पर राजेश राणा को SCERT की जिम्मेदारी दी गयी थी।