CG- अजीबोगरीब मामला: गुमशुदगी की शिकायत करने थाने पहुंचा युवक.... कहा, 'साहब! मेरी लाडो चोरी हो गई, प्लीज खोज दीजिए'.... फोटो देख पुलिस रह गई हैरान.... जानिए मामला.....
Chhattisgarh News man said to police Sir my lado has stolen by someone अजीबोगरीब




...
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कोतवाली थाने (Kotwali police station in Ambikapur, Chhattisgarh) में एक युवक गुमशुदगी की शिकायत (missing complaint) लेकर पहुंचा। शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान (The police were also surprised to hear the complaint) रह गई। कहा कि साहब, मेरी लाडो चोरी हो गई है, (my lado has stolen) प्लीज उसे खोजकर (please find him) ला दीजिए। पुलिस को जब उसने फोटो दिखाया तो वह भी दंग रह गई। फोटो एक कुत्ते की थी। युवक ने पालतू फिमेल कुत्ते का नाम लाडो रखा है। पुलिस ने सोचा था कि युवक की बेटी या घर की कोई सदस्य गुम हो गई होगी। युवक ने लाडो को ढूंढकर लाने वाले के लिए 1 हजार रुपए का ईनाम भी रखा है। (Weird News, man said to police, Sir, my lado has stolen by someone)
मायापुर चांदनी चौक निवासी प्रदीप कुमार ने अपने पालतू फिमेल श्वान का नाम लाडो रखा है। शिकायत में कहा है कि लाडो को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसने पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता शहर के चांदनी चौक मायापुर निवासी प्रदीप ने अपनी लाडो चोरी होने की लिखित शिकायत करते हुए ढूंढने की गुहार लगाई है। लाडो को ढूंढकर लाने वालों को शिकायतकर्ता द्वारा 1 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। कोतवाली थाना में आया चोरी का यह मामला थोड़ा अलग है। (Weird News, man said to police, Sir, my lado has stolen by someone)