CG शिक्षकों को निर्देश: स्कूलों की साफ-सफाई हेतु BEO ने सभी स्कूलों को भेजा निर्देश.... 2 दिनों के भीतर स्कूलों की घास कटाई और साफ-सफाई का काम पूरा करें.... देखें आदेश.....




बिलासपुर। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा ने स्कूलों की साफ सफाई हेतु निर्देश जारी किया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला कार्यालय के निर्देश पर विकासखण्ड के सर्व संस्था प्रमुख प्रा. शाला / पू. मा. शाला / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल शासकीय / अशासकीय को आदेश दिया है। बीईओ ने स्कूलों में साफ सफाई रखने और घास काटने के आदेश जारी किये हैं।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि दिनांक 02.08.2021 से स्कूल प्रारंभ हो चुका है। उच्चाधिकारियों के द्वारा विकासखण्ड के स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें स्कूलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक उक्त संबंध में सभी संस्था प्रमुख अपने अपने स्कूलों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में आगे कहा है कि जिससे जहरीले जीव (सांप, बिच्छू) से किसी भी छात्र-छात्राओं को कोई नुकसान ना हो। स्कूल के कमरों की साफ-सफाई प्रतिदिन करवाते रहें। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रांगण में घास की कटाई करवाएं एवं फोरेट का छिड़काव करवाएं, फिनाईल से कमरों की साफ-सफाई करवाएं। उक्त कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।