CG ब्रेकिंग: 2 बच्चियां 2 दिन से लापता मामला.... अचानक लापता हो गई थी 2 नाबालिग बच्चियां.... पैरेंट्स के मोबाइल पर आया था मैसेज.... परेशान मत हो, हम घूमने निकले हैं... फिर जो हुआ.... पुलिस ने खोज निकाला....

CG ब्रेकिंग: 2 बच्चियां 2 दिन से लापता मामला.... अचानक लापता हो गई थी 2 नाबालिग बच्चियां.... पैरेंट्स के मोबाइल पर आया था मैसेज.... परेशान मत हो, हम घूमने निकले हैं... फिर जो हुआ.... पुलिस ने खोज निकाला....

रायपुर। खमतराई थाने में WRS कॉलोनी इलाके की नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था। आदर्श कॉलोनी में रहने वाली दो बच्चियां सोमवार से गायब थी। इनकी कोई जानकारी घरवालों को नहीं मिली तो परेशान परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। 13 साल की टिकेश्वरी ध्रुव और 15 साल की पी बालमणि सोमवार शाम को घर से ये कहकर निकली थीं कि वे गार्डन जा रही हैं। इसके बाद जब बेटियां घर नहीं लौटी तो परिजन पुलिस के पास गए। पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे बाद ही बच्चियों को ढूंढ निकाली।

 

 

खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि नाबालिग बच्चियों के लापता होने की शिकायत मिलते ही संज्ञान में लिया गया है। पुलिस की विशेष टीम गठन कर तत्काल शहर के कई इलाकों में नाबालिगों की तलाश की जा रही थी। साथ ही बच्चियों के कॉल डिटेल और सीडीआर भी निकाले जा रहे थे। लापता दोनों नाबालिग बच्चियों को नागपुर के अमरावती में ट्रेस किया गया है। नागपुर की लोकल पुलिस से संपर्क कर बच्चियों को सकुशल रखा गया है। रायपुर पुलिस की एक टीम बच्चियों को लेने रवाना की गई है।

 

 


दोनों लड़कियां सहेलियां हैं। साथ ही घूमा करती थीं। पुलिस की टीम भी लड़कियों का पता लगाने का काम कर रही थी। इस मामले में खमतराई की पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बेटियों के लापता होने के बाद घर वालों ने उनके फोन नंबर पर कॉल किया। कभी फोन बंद होता है तो कभी कोई कॉल रिसीव नहीं करता था। वहीं, लड़कियों के नंबर से तीन बार SMS भेजा गया कि मम्मी, पापा आप परेशान न हों। हम घूमने निकल गए हैं। लौट आएंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ था। 

 

 

पुलिस को लड़कियों के मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र के इतवारी इलाके में मिली है। पी बालामणी के पिता पी गोविंद राव रेलवे कर्मचारी हैं। बालामणी दिखने में दुबली-पतली ऊंचाई 5 फीट 3 इंच चेहरा लम्बा रंग गोरा, काले सफेद मिक्स कलर का टाप, सोने के झुमके पहनकर घर से निकली थी। 13 साल की टिकेश्वरी के पिता ईश्वर ध्रुव प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। 8वीं क्लास की स्टूडेंट की ऊंचाई 5 फीट 4 इंच चेहरा गोल, दिखने में सांवली, गुलाबी रंग का टॉप और ब्लैक जींस पहनकर घर से निकली थी। मोहल्ले में भी वॉट्सअप पर तस्वीरें भेजकर घरवाले लोगों से बेटियों के बारे जानकारी देने की अपील कर रहे थे।