Gold Price ब्रेकिंग: सोना खरीदने का बना रहे प्लान… तो फटाफट पढ़ लीजिए ये खबर… सस्ता हुआ सोना.... सोने की कीमतों में गिरावट.... जानें ताजा भाव.....

Gold Price ब्रेकिंग: सोना खरीदने का बना रहे प्लान… तो फटाफट पढ़ लीजिए ये खबर… सस्ता हुआ सोना.... सोने की कीमतों में गिरावट.... जानें ताजा भाव.....

 

डेस्क। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 162 रुपये की गिरावट देखने को मिली। वहीं, चांदी आज मजबूत हुई है। 1 किलो चांदी का दाम बढ़कर 69795 रुपये हो गया है। सप्ताह की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव के साथ हुई है। सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, चांदी के रेट में इजाफा देखा गया।

 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक सोमवार की सुबह सोने का भाव 162 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 47425 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव 820 रुपये बढ़कर 69795 प्रति किलो पर पहुंचा। 

 

सोना सुबह के मुकाबले शाम को थोड़ा महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत टूट हुई है। 05 जुलाई की शाम 6 बजे के अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 34 रुपये बढ़ने के साथ 47459 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं, चांदी सुबह के मुकाबले सस्ती हुई है। चांदी के रेट में शाम को 144 रुपये की टूट होने के बाद कीमत 69651 रुपये प्रति किलो हो गई। 

 

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं। 

 

धातु 5 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47425 47587 -162
Gold 995 (23 कैरेट) 47235 47396 -161
Gold 916 (22 कैरेट) 43411 43590 -179
Gold 750 (18 कैरेट) 35569 35690 -121
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27744 27838 -94
Silver 999 69795 Rs/Kg 68975 Rs/Kg 820 Rs/Kg