CG Crime News : स्टेट बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोरी से नाकाम होने पर रिकार्ड रूम में लगा दी आग..और फिर जो हुआ..

स्टेट बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोरी से नाकाम होने पर रिकार्ड रूम में लगा दी आग

CG Crime News : स्टेट बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोरी से नाकाम होने पर रिकार्ड रूम में लगा दी आग..और फिर जो हुआ..
CG Crime News : स्टेट बैंक में सेंधमारी की कोशिश, चोरी से नाकाम होने पर रिकार्ड रूम में लगा दी आग..और फिर जो हुआ..

Attempt to burglarize State Bank.
जशपुरनगर : जिले के पत्थलगांव के स्टेट बैंक मे चोरों ने एक बार फिर सेंध लगाया है। बैंक के अंदर घुसे चोर, लाकर तोड़ने मे सफल नहीं हो सके, इस पर उन्होंने बैंक में आगजनी कर दी। घटना में बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना शनिवार और रविवार की देर रात की बताई जा रही है। पत्थलगांव के थाना प्रभारी भानू प्रताप चंद्राकर ने नईदुनिया को बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उनकी नजर रायगढ़ रोड में स्थित स्टेट बैंक से उठ रहे धुएँ पर पड़ी उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और बैंक मैनेजर को दिया। आग पर काबू पाने के बाद, जाँच के दौरान बैंक की दीवार मे छेद नजर आया।

इसके बाद बैंक की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जाँच मे बैंक मे नकाबपोश चोर दिखाई दिए। बैंक मैनेजर ने सभी लाकर की जाँच के बाद, बैंक मे रखे सभी रकम से सुरक्षित होने की पुष्टि की है। मामले की जाँच मे पत्थलगांव पुलिस जुटी हुई है।

पहले भी हो चुकी है चोरी उल्लेखनीय है कि पत्थलगाँव के स्टेट बैंक मे इससे पहले भी सेंध लगा कर, चोर, लाखों के केश पर हाथ साफ कर चुके है। मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर लिया था।