डॉक्टर दो वैरिएंट से संक्रमित: कोरोना का नए तरह का केस.... दो कोरोना वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई लेडी डॉक्टर.... वैक्सीन की ले चुकी थी दोनों डोज.... फिर हुआ ये.... भारत में पहला ऐसा मामला!.....




डेस्क। कोरोना वायरस जिस तरह से रूप बदल रहा है उससे टेंशन बढ़ती ही जा रही है। अब गुवाहाटी से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। वहां एक महिला डॉक्टर कोरोना के डबल वेरिएंट से संक्रमित मिली है। एक ही समय पर किसी का दो कोरोना वेरिएंट से संक्रमित होने का यह भारत का पहला मामला माना जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थीं। उनके सैम्पल में अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट मिले हैं।
असम के डिब्रूगढ़ जिले में ICMR-RMRC के नोडर अधिकारी डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटि ने एक महिला डॉक्टर के दो कोरोना वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि की है। वह इसे भारत का पहला ऐसा मामला मान रहे हैं। डॉ विश्वज्योति ने बताया कि महिला डॉक्टर के पति को कोरोना हुआ था, फिर महिला डॉक्टर का टेस्ट हुआ तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ विश्वज्योति ने कहा कि रिपोर्ट में पाया गया कि महिला डॉक्टर एक साथ कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट से संक्रमित है।
डॉ. बोरकाकोटी ने कहा कि डबल इंफेक्शन तब होता है जब दो वैरिएंट एक व्यक्ति को एक साथ या बहुत कम समय में संक्रमित करते हैं। संक्रमण के बाद एंटीबॉडी बनने में 2-3 दिन का समय लगता है, लेकिन कभी-कभी इसके भीतर ही दोनों वैरिएंट एक्टिव हो जाते हैं। इससे पहले ऐसे मामले ब्रिटेन, ब्राजील और पुर्तगाल में सामने आ चुके हैं। हो सकता है यह भारत का पहला केस हो। डॉ. बोरकाकोटी ने बताया कि डबल इंफेक्शन किसी अन्य मोनो-संक्रमण के समान है।