Milk Price Hike: महंगाई का एक और तगड़ा झटका.... अब दूध के दामों में महंगाई का उबाल.... अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने महंगा किया दूध.... जानें क्या है नया रेट.....

Milk Price Hike Another big blow inflation company made milk costlier

Milk Price Hike: महंगाई का एक और तगड़ा झटका.... अब दूध के दामों में महंगाई का उबाल.... अमूल और मदर डेयरी के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने महंगा किया दूध.... जानें क्या है नया रेट.....

...

Sanchi Milk Price Increased: होली से ठीक पहले दूध निर्माता दो प्रमुख कंपनियों- अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। इस बीच अब एक और दूध कंपनी ने दाम बढ़ाकर महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। इस दूध कंपनी ने कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर दूध का निर्माण और सप्लाई करने वाली कंपनी 'सांची मिल्क' ने रविवार को ऐलान किया कि वो दूध की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर रही है। इस इजाफे के बाद अब सांची दूध 57 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा और बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी। 

 

'सांची मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन' ने अपने बयान में बताया कि बढ़ी हुई कीमतें सांची मिल्क और छांह मिल्क के तहत आने वाले सभी ब्रांड्स पर लागू होंगी। भोपाल दुग्ध संघ ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'जिन ग्राहकों ने दूध के लिए 16 मार्च से 15 अप्रैल तक का भुगतान एडवांस में किया हुआ है, उनके लिए बढ़ी हुई कीमतें 16 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। जबकि, अन्य सभी ग्राहकों को 21 मार्च की सुबह से ही नई कीमतों के आधार पर दूध बेचा जाएगा।' नई कीमतें लागू होने के बाद दूध का आधा लीटर फुल क्रीम गोल्ड पैकेट 29 रुपए और एक लीटर 57 रुपए का होगा। 

 

इससे पहले इसी आधे लीटर दूध की कीमत 27 और एक लीटर दूथ की कीमत 53 रुपए थी। इसके अलावा पहले 25 रुपए में मिलने आधा लीटर 'शक्ति दूध' का पैकेट अब 27 रुपए में मिलेगा। वहीं, टोंड दूध के आधा लीटर पैकेट की कीमत अब 24 रुपए और डबल टोंड दूध की 22 रुपए होगी। दूध के बढ़े हुए दाम इंदौर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू होंगे। बता दें कि दुग्ध संघ ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ( Bhopal Cooprative Union Limited ) को दूध के दाम बढ़ाने ( Milk Price Hiked ) का प्रस्ताव भेजा था। गौरतलब है कि 2 साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे। यही कारण है कि अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला किया है।