CG- उठाईगिरी का LIVE VIDEO: प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार रुपये की उठाईगिरी.... पैसे उठाने पीछे गया था.... तभी बाइक से आए बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.... देखें VIDEO.....
4 lakhs stolen from property dealer employee When he went back to pick up the money




...
जांजगीर। प्रॉपर्टी डीलर के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार रुपये की उठाईगिरी हो गई है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। कर्मचारी बैंक से पैसे लेकर लौट रहा था। इसी दौरान उसे किसी ने कहा था कि कुछ पैसे गिर गए हैं। यही सुनकर वह बाइक खड़ी करके पीछे गया था। इतने में बाइक से आए बदमाशों ने पैसों से भरा बैग पार कर दिया है। प्रॉपर्टी डीलर कैलाश कसेर ने अपने कर्मचारी महुदा निवासी खिलेश्वर जायसवाल को पैसे निकालने के लिए चांपा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक में भेजा था। पैसा निकालकर खिलेश्वर जायसवाल वापस लौट रहा था।
उसी दौरान उसके साथ ये वारदात हुई है। खिलेश्वर ने पुलिस औऱ प्रॉपर्टी डीलर को घटना की जानकारी दी है। पुलिस मौके पर पहुंची थी। खिलेश्वर ने पुलिस को बताया है कि पैसे लेकर वह बैंक से निकला था। बैंक से निकलकर वह कुछ दूर आगे बढ़ा था। उसी समय पास के ही किसी शख्स ने उससे कहा कि बैग से पैसे गिर गए हैं। ये सुनने के बाद उसने बाइक खड़ी की थी। बाइक खड़ी करके वह पैसे लेने के लिए पीछे गया था। उसी वक्त 2 बाइक मेंं सवार हो कर आए बदमाशों ने पैसों से भरा बैग पार कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।