CG- पुलिस टीम पर हमला: बिहार से आरोपी को पकड़कर ला रही थी.... रास्ते में भागने की कोशिश के दौरान टीम से मारपीट.... 7 लाख का गांजा बरामद.... पुलिस की बड़ी कार्यवाही......
Police team assaulted catching accused Bihar attacked trying escape way Ganja 7 lakhs seized




...
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध गांजा तस्करी के मामले में अर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी द्वारा पेशाब करने के बहाने से गाड़ी रुकवाकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा वीरता पूर्वक भाग दौडकर आरोपी को पुनः पकड़ा गया। जहां आरोपी द्वारा पुलिस टीम के साथ हमला करने के नियत से मारपीट की गई। जिससे पुलिस टीम को चोटे भी आई। उडीसा से गांजा लेकर बस्तर होते हुए अम्बिकापुर की ओर से छः व्यक्ति बिहार गांजा खपाने जा रहे थे। गौरव पथ नया बस स्टैण्ड के पास खड़े थे।
मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए गौरव पथ नया बस स्टैण्ड के लिए पुलिस टीम के साथ रवाना हुए जहा छः व्यक्ति एक साथ पीठ मे बैग रखे हुए खडे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम कमश 1. प्रभु कुमार सिंह पिता काशी राय उम्र 19 साल 2. बिटु कुमार पिता विशुन प्रसाद सोनी उम्र 19 साल 3. परमजीत महतो पिता चन्द्रदेव महतो उम्र 46 साल 4. संजेद आलम पिता कलामुददीन उम्र 22 साल 5. तबरेज आलम पिता फतेह आलम उम्र 19 साल 6. अनिरूद्ध शाह पिता मनिजर शाह उम्र 34 साल सभी निवासी जादवपुर गोपालगंज बिहार बताये जिनकी तालाशी लेने पर उपरोक्त संदेहियो से पृथक पृथक कत्था नीला पैकेट में पीला रंग से टेप लपटा हुआ बरामद किया गया।
बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया पैकेट को सूघकर देखने पर गांजा मादक पदार्थ होना पाया गया। जो तौल करने पर मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 68.550 किलोग्राम कीमत करीब एक लाख रूपये होना पाया गया प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुडीया के मार्ग दर्शन में सभी आरोपियों से पुछताछ करने पर गांजा लेकर बिहार के राणा सिंह को देना राणा सिंह के द्वारा प्रत्येक आरोपियो को 3000-3000 रूपये देकर गांजा लाने भेजा गया था बताया गया। आरोपियों के द्वारा गोपालगंज से छापरा होते हुए रायपुर फिर रायपुर से जगदलपुर गये जहा एक आटो वाला शोभा सुन्दर हरिजन अपने एक अन्य साथी सूरज कुमार के साथ आरोपियों को पृथक पृथक बैग में भरकर दिया जिसे लेकर गोपालगंज राणा सिंह के पास जाना बताये।
इसी बीच थाना कोतवाली के अपराध क० 1263 / 21 धारा 406.408 भादवि के प्रकरण में पहले से ही पुलिस की टीम सउनि विनय सिंह के हमराह आरोपी पतासाजी हेतु बिहार में थी जो मुख्य आरोपी राणा सिंह का लोकेशन बिहार का होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा बहादुरी से काम करते हुए मुख्य आरोपी राणा सिंह निवासी गोपालगंज बिहार को पटना के पास से हिरासत में लेकर अपने साथ आ रहे थे तब सुबह शंकरघाट पहुचनें पर आरोपी द्वारा पेशाब करने के बहाने से गाड़ी रुकवाकर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा वीरता पूर्वक भाग दौडकर आरोपी को पुनः पकड़ा गया।
आरोपी द्वारा पुलिस टीम के साथ हमला करने के नियत से मारपीट की गई जिससे पुलिस टीम को चोटे जिसपर आरोपी के विरूद्ध पृथक से शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं हमला करने का अपराध कमांक 213 / 2022 धारा 294,506,186,353,332 भादवि का प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को 1. प्रभु कुमार सिंह पिता काशी राय उम्र 19 साल 2. बिंदु कुमार पिता विशुन प्रसाद सोनी उम्र 19 साल 3. परमजीत महतो पिता चन्द्रदेव महतो उम्र 46 साल 4. संजेद आलम पिता कलामुददीन उम्र 22 साल 5. तबरेज आलम पिता फतेह आलम उम्र 19 साल 6. अनिरूद्ध शाह पिता मनिजर शाह उम्र 34 साल सभी निवासी जादवपुर गोपालगंज बिहार 7 राणा सिंह पिता मिथलेश सिंह उम्र 22 साल सा० गोपालगंज बिहार को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं। अन्य आरोपी सोभा सुन्दर हरिजन निवासी जगदलपुर एवं सुरज कुमार को लेने पृथक से टीम जगदलपुर उडिसा बॉडर के लिये रवाना हुई है।