श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मनाई महा शिवरात्रि

श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मनाई महा शिवरात्रि

भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम स्थित श्री हरि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व अभिषेक कर महा शिवरात्रि का पर्व बड़े आनंद एवं उत्साह के साथ मनाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया की प्रातः 4:00 बजे से ही मंदिर में अभिषेक होना प्रारम्भ हो गया तथा रात्रि के चारों पहर अभिषेक पूजन किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर महाशिवरात्रि का त्यौहार बहुत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन किया शिव पूजन बहुत ही महत्व रखता है। संत मायाराम ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप ठंडाई व मीठे चावल (तहिरी) वितरित किए गए। इस अवसर पर पूरे दिन भक्तों का आगमन लगा रहा। 

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के साथ आश्रम के  संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, संत जगत राम, सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी गोपाल नानकानी, अम्बालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी व अन्य अनुयायी उपस्थित थे।