CG शराबी प्रधान पाठक का VIDEO: स्कूल में शराब के नशे में मिले मास्टर साब.... खुलेआम पेंट में ही कर दिया पेशाब.... जमीन पर लोटते मिले शराबी हेडमास्टर.... मुर्गा खाकर घंटों जमीन पर पड़े रहे..... देखें VIDEO......




कोरबा। पोड़ी विकासखंड के ग्राम कारीमाटी स्थिती प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त होकर जमीन पर लोटता हुआ नजर आया। प्रधान पाठक साहब की हालत कितनी खराब थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। उसने अपने पैंट में पेशाब कर दिया था। प्रधान पाठक रामनारायण नशे में धुत्त जमीन में बेसुध पड़े मिले। कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं जल्द ही शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से इस शिक्षक को निलंबित किए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करीमाटी स्थित प्राथमिक शाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी को प्रधान पाठक रामनारायण नशे में धुत्त जमीन में बेसुध पड़े मिले.बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक शराब के नशे में इस कदर डूबे हुए थे कि अपने कक्ष में बेसुध जमीन पर पड़े-पड़े लघुशंका तक कर बैठे थे. मामले की जनाकारी जब जिला कलेक्टर रानू साहू को हुई तो तत्काल प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया.
इसके साथ जिले के शिक्षकों से स्कूल में अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह की शिकायत आई तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक शाला कारीमाटी के सहा०शि० (एल०बी०) रामनारायण प्रधान को निलंबित किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा है।
जिसमे कहा गया है कि विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के अंर्तगत प्राथमिक शाला कारीमाटी के प्रभारी प्रधान पाठक सहा०शि० (एल०बी०) रामनारायण प्रधान विद्यालय में नशे की हालत में दिनांक 23/09/2021 को शालेय अवधि में पाये गये। जो कि अत्यंत निंदनीय है, जिसकी पुष्टि विडियो क्लिप से हुई है। प्रधान को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु प्रस्तावित है।
देखें वीडियो