बहरवानी परिवार की ओर से अयोध्या श्री राम मंदिर के निर्माण में 1,11,111 का आर्थिक सहयोग देने का निर्णय




भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में रहने वाले बहरवानी परिवार ने आज विजयादशमी को दिवंगत स्वर्गीय जेठानंद बहरवानी की स्मृति में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के निर्माण में 1,11,111/11 एक लाख़ ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये ग्यारह पैसे के सहयोग का निर्णय किया है। सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि स्व. जेठानंद बहरवानी के परिवारजनों द्वारा यह राशि आगामी सोमवार 18 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे स्थानीय हरी शेवा धाम, उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में स्वर्गीय जेठानंद बहरवानी की स्मृति में आयोजित समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के कर कमलों से श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी।