अमरनाथ में बादल फटा VIDEO: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल.... बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप तबाह.... अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर.... देखें VIDEO.....

अमरनाथ में बादल फटा VIDEO: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल.... बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप तबाह.... अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर.... देखें VIDEO.....

डेस्क। लगातार बारिश से अमरनाथ में बादल फट गया है। बादल फटने से अचानक सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है। घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।

 

 

जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था। एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले से ही गुफा के पास एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं और एक अतिरिक्त टीम को गांदरबल से रवाना कर दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा पर कोई यात्री मौजूद नहीं है। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं। 

 

 

कंगन के एसडीपीओ ने बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा में लगातार बारिश और बादल फटने की सूचना के मद्देनजर गंड और कंगन के क्षेत्रों में आम जनता से सिंध नदी से दूर रहने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि पानी के प्रवाह में अचानक वृद्धि हो सकती है। SDRF की एक और टीम को गांदेरबल से घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजोर दच्छन इलाके में बादल फटने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है। अब तक 7 शव बरामद किए गए हैं जबकि 17 घायलों को बचा लिया गया। 

 

 

देखें वीडियो