CG ‘द बर्निंग BMW कार’ VIDEO: CM हाउस से 100 मीटर की दूरी पर हादसा.... अचानक BMW के बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें.... चलती BMW कार में लगी भीषण आग.... चलती कार सड़क पर स्वाहा.... फिर हुआ ये.... देखें VIDEO.....




रायपुर 29 सितंबर 2021। भगत सिंह चौक के पास से CM हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर चल रही एक कार में आग लग गई। मुख्यमंत्री बंगले से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर BMW कार में आग लगी। बोनट से धुआं निकलता दिखा। ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगाने का प्रयास किया चंद सेकंड्स में ही बोनट से लपटें धधक उठीं। ड्राइवर ने भागकर खुद को बचाया। सिविल लाइंस थाने से पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।
चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सीएम आवास के आस-पास निगरानी कर रहे हथियार बंद सुरक्षाकर्मी भागकर गाड़ी की तरफ आए ट्रैफिक को डायवर्ट किया। तब तक बोनट से शुरू हुई आग कार के अंदर पहुंच चुकी थी। गाड़ी की खिड़कियों से बड़ी-बड़ी लपटें बाहर निकल रहीं थीं। पुलिस की टीम ने वॉकी-टॉकी से मदद मांगी। संदेश फायर स्टेशन की टीम के पास पहुंचा।
इसके बाद टिकरापारा से फौरन एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कार की आग पर पानी की तेज बौछार मारी गई। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। कार एक कंपनी GLOBALAGRO CORPORATION PRIVATE LTD के नाम पर है और घटना के वक्त केवल ड्रायवर ही कार में मौजूद था। काले रंग की बीएम डब्ल्यू कार CG04 NJ-2950 सिविल लाईन की आर से शंकर नगर की तरफ जा रही थी।
देखें वीडियो