CG- महिला की गला रेतकर हत्या: हत्या करने वाले सभी 4 आरोपी अपचारी बालक.... महिला की हत्या करने वाले अपचारी बालकों को किया गया गिरफ्तार.... इसलिए की थी हत्या......




...
बलौदाबाजार। ग्राम कौहाजुनवानी में महिला की गला रेतकर हत्या करने वाले अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या करने वाले सभी 04 आरोपी अपचारी बालक है। पुरानी रंजिश व लूट की इरादे से हत्या की गई। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो0सा0, चोरी की पैसे से खरीदे मोबाईल, जुता, चप्पल एवं नगदी ₹42,600 बरामद किया गया। मामला थाना सलिहा का है। समारिन बाई सिदार पति हलधर सिंह सिदार उम्र 65 साल, गांव के बाहर घर में अकेली रहकर दुकान चलाती थी। जिसका किसी अज्ञात आरोपी ने गला रेत कर हत्या कर दिया है। इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 05/2022 धारा 302 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में परिजन एवं आस पास के लोगों से कडी पुछताछ किया गया। रास्ते की सीसीटीवी फूटेज देखा गया। इसी बीच विवेचना में एक संदेही के संबंध में साइबर सेल तकनीकी विश्लेषण पर जानकारी प्राप्त किया गया, जो कोरबा क्षेत्र में रहता है। साइबर सेल से प्राप्त जानकारी में उसका लोकेशन, घटना दिनांक समय को कौहाजुनवानी, बिलारी क्षेत्र होना पाया गया। इसी संदेह पर पुलिस टीम संदेही की खोज मे कोरबा रवाना किया। संदेही से पुछताछ करने पर उसने अपने अन्य तीन साथीयों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश व चोरी के नियत से मृतिका समारिन बाई उर्फ चंदहीन बाई की चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताये।
करीब ₹70,000 मृतिका के गल्ले से चोरी कर आपस में बांटना बताये। बाद अन्य तीन अपचारी बालको को भी गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर हत्या करना चोरी करने की बात स्वीकार किये है। अपचारी बालकों से घटना में प्रयुक्त मो0सा0, चोरी की पैसे से खरीदे मोबाईल, जुता, चप्पल एवं ₹42,600 बरामद किया गया है। प्रकरण की विवेचना में धारा 449, 397, 120(बी) भादवि जोडी गई । सभी अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार पेश किया जाकर बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।