प्रेम-कहानी का दर्दनाक अंत: आधी रात बहन के कमरे में प्रेमी को देख भाई ने खोया आपा.... प्रेमी को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही बहन... भाई को नहीं आया तरस.... बहन के प्रेमी को पीटने के बाद गोलियों से भूना.....




मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 24 घंटे में मेरठ में दूसरी हॉरर किलिंग की वारदात से सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
भाई ने अपनी बहन के सामने ही उसके प्रेमी को बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसे गोलियों से भून डाला। बहन भाई के पांव पकड़े प्रेमी की जिंदगी बख्शने की भीख मांगती रही लेकिन भाई इस कदर आपा खो चुका था कि उसने बहन की एक न सुनी और उसकी आंखों के सामने ही उसके प्रेमी की जान ले ली। पुलिस वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके आरोपी भाई की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका।
वहीं इस हत्याकांड की पूरी कहानी को जब प्रेमिका ने रो रोकर बयान किया तो हर किसी का दिल पसीज गया। हर कोई यही कह रहा था कि अगर दोनों एक दूसरे को चाहते थे तो दोनों की शादी करा देते। आगे पढ़ें कैसे भाई ने पंचायत में एलान के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सभी लोग सोए हुए थे कि अचानक युवती के भाई की आंख खुली।
उसने बातचीत की आहट सुनी तो बहन के कमरे में झांककर देखा तो बहन के प्रेमी को उसके कमरे में बैठा देखा। यह देखकर भाई ने आपा खो दिया और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अन्य परिजन भी उठ गए और प्रेमी युगल के साथ लाठी डंडो से जमकर पीटा। प्रेमी सलीम को बचाने के लिये भाई के सामने प्रेमिका गिड़गिड़ाती रही, लेकिन वह नहीं माना।
गोली मारने से पहले सलीम को खूब पीटा गया, जिसके बचाव में कई लाठी युवती ने अपने शरीर पर भी खाईं। बताया गया है कि जैसे-तैसे कर युवती ने सलीम को वहां से भगा दिया। ज्यादा चोट लगने के चलते वह तेज नहीं भाग पाया और कुछ दूरी पर आरोपियों ने दौड़कर उसको पकड़ लिया और सिर पर सटाकर गोली भी मार दी।
युवती अपने भाईयों के सामने गिड़गिड़ाती रही कि सलीम को छोड़ दो। अगर आपको मारना है कि मुझे मार दो। इसकी कोई गलती नहीं है। लेकिन परिजनों ने उसकी एक नहीं सुनी। सलीम को मोहसिन ने गोली मारी है। युवती ने बताया कि दो साल से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन उसके भाई आपत्ति करते थे। मोहसिन सलीम से नफरत करता था और उसको मारने की धमकी भी दे चुका था।