CG ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: धारदार हथियार से निर्मम हत्या.... मर्डर के बाद काट दिया लाश को दो भागों में.... शरीर के दो हिस्से कर लाश को फेंक दिया बोरी में भरकर.... फिर जो हुआ.... 60 साल का आरोपी गिरफ्तार......




बिलासपुर। चंद घण्टे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी है। हत्या कर साक्ष्य छूपाने की नियत से शव को दो भागों में काट कर बोरी में भरकर दो अलग अलग जगहों में छिपा दिया था। पूर्व जमीन विवाद के रंजिश पर अकेले पाकर धारदार हथियार से हत्या किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना के चौकी बेलगहना का है।
अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से शरीर को कमर से दो अलग अलग भागों में काटकर बोरी में भरकर फेक दिया था। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक बरभाठा रोड सागौन प्लांट में रोड किनारे किसी व्यक्ति के कमर से पैर वाला कटा हिस्सा एक बोरी के अन्दर भरा था। जिससे सड़ने की बदबू आ रही थी। जिसे खोलकर देखने पर पहने हुये धोती को पहचान किया। जो प्रार्थी के पिता कुंवर सिंह का था।
दिनांक 02:082021 को चौकी बेलगहना में दर्ज गुम इंसान के रूप में पहचान हुआ। पुलिस टीम गठन कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु घटनास्थल जाकर निरीक्षण करते हुये संदेही बरभाठा निवासी घुरसिंह पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया। पूर्व जमीन विवाद को लेकर अकेले पाकर धारदार हथियार से हत्या करना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार लोहें के हंसिया को जप्त कर आरोपी के निशादेही पर शव के सिर वाले हिस्से को जंगल में छिपाकर रखा था जिसे बरामद किया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी धुरसिंह पटेल उम्र 60 साल साकिन बरभाठा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर है।