7 लोगों की मौत: पटाखे बनाने के दौरान घर में हुआ विस्फोट.... बम धमाके से थर्राया इलाका.... पूरा मकान जमींदोज.... कई घर उड़े.... चली गई एक बच्चे समेत 7 लोगों की जान.... 11 लोग जख्मी.....

पटाखे बनाने के दौरान घर में हुआ विस्फोट बम धमाके से थर्राया भागलपुर

7 लोगों की मौत: पटाखे बनाने के दौरान घर में हुआ विस्फोट.... बम धमाके से थर्राया इलाका.... पूरा मकान जमींदोज.... कई घर उड़े.... चली गई एक बच्चे समेत 7 लोगों की जान.... 11 लोग जख्मी.....

...

भागलपुर। बिहार का भागलपुर गुरुवार की रात जोरदार धमाके से थर्रा उठा। ये धमाका बमों के फटने से हुआ। जिस घर में धमाका हुआ वो घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस जबरदस्त धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। आसपास की जमीन तक हिल गई। कई घर उड़ गए। खौफनाक बम ब्लास्ट तातारपुर थाना इलाके में हुआ। यहां के काजवलीचक यतीमखाना के पास एक इमारत में ये ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तगड़ा था था कि इमारत पूरी तरह से मिट्टी में मिल गई। इतना ही नहीं आस-पास के दो और घर तक जमींदोज हो गए। 

इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है। बता दें कि इस धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। तो वहीं, आसपास की जमीन तक हिल गई और 2-3 घरों को नुकसान भी हुआ है। इधर धमाके की खबर मिलते ही डीआईडी और एसएसपी के साथ भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव-राहत का काम शुरू कर दिया गया। पुलिस ने संकेत दिया है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है। बताया गया कि रात 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। 

इस मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थी। दोनों गोतनी हैं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के दो और मकान जमींदोज हो गए। इसके अलावा कुछ और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े। धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और खोजबीन शुरू हुई।