प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया क्या-क्या होगा खास, क्वाड में होगी इन नेताओ से मुलाकात.
Referring to his visit to Japan, Prime Minister Narendra Modi told




NBL, 22/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Referring to his visit to Japan, Prime Minister Narendra Modi told that what will be special, will meet these leaders in the Quad.
PM Modi On Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि, 'मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर जा रहा हूं.'पढ़े विस्तार से...
PM Modi On Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में होंगे.
इस दौरान पीएम क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भी शरीक होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर जा रहा हूं."
पीएम मोदी ने कहा, "मार्च 2022 में मुझे 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री किशिदा की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला था. टोक्यो की अपनी यात्रा में मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं."
पीएम मोदी ने कहा, "मैं क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भी हिस्सा लूंगा. इस दौरान हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे." पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करूंगा जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने कहा, "मैं उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक का इंतजार कर रहा हूं जिसके दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.