CG- 2 शिक्षक सस्पेंड: शराब के नशें में शिक्षक पहुंच रहे थे स्कूल.... DEO ने 2 शिक्षकों को किया निलंबित.... देखिए आदेश.....




...
कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी ने दो सहायक शिक्षक का निलंबन आदेश जारी किया है। जय सिंह कंवर सहायक शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथमिक शाला जामपानी और देवला सिंह कंवर, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथमिक शाला हरदीटिकरा को निलंबित किया गया है। शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने वाले 2 शिक्षकों को डीईओं ने निलंबित कर दिया है। अक्सर स्कूल में शराब के नशे में पहुंचते थे। आदतन शराबी दोनों शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के साथ ही अध्यापन कार्य कराने में दिलचस्पी नही दिखा रहे थे।
जारी आदेश में कहा गया है की देवला सिंह कंवर, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथमिक शाला हरदीटिकरा वि०ख० करतला जिला- कोरबा (छ.ग.) के द्वारा नियमित रूप से विद्यालय नही आने एवं आदतन शराब का सेवन कर विद्यालय आने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के अनुसार निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कहा गया है की जय सिंह कंवर, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथमिक शाला जामपानी वि0खं0–करतला जिला-कोरबा (छ.ग.) के द्वारा नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने एवं आदतन शराब का सेवन कर विद्यालय आने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के अनुसार निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।