CG- ढाबे पर भारी बवाल VIDEO: 200 से ज्यादा की भीड़ ने किया ढाबे पर हमला.... संचालक और उसके भाई पर धारदार हथियार से वार.... जमकर तोड़फोड़.... फोर्स तैनात..... देखें उपद्रव का वीडियो.....
Chhattisgarh Attack On Dhaba VIDEO, Attack on owner and his brother with a sharp weapon Rajnandgaon News: सोशल मीडिया में भारी बवाल का वीडियो वायरल हो रहा है. उपद्रवियों ने ढाबा संचालक और उसके भाई पर धारदार हथियार से भी वार किया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उपद्रवियों ने एक ढाबे पर हमला कर दिया. जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए. वहां रखी कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाला. मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है.




Chhattisgarh Attack On Dhaba VIDEO, Attack on owner and his brother with a sharp weapon
Rajnandgaon News: सोशल मीडिया में भारी बवाल का वीडियो वायरल हो रहा है. उपद्रवियों ने ढाबा संचालक और उसके भाई पर धारदार हथियार से भी वार किया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उपद्रवियों ने एक ढाबे पर हमला कर दिया. जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए. वहां रखी कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाला. मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है.
उपद्रवी करीब एक घंटे तक ढाबे में तोड़फोड़ और हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस को पता ही नहीं चल सका. आसपास के लोगों ने सूचना दी, इसके बाद फोर्स पहुंची. तब तक उपद्रवी भाग चुके थे. 150 से 200 लोगों की भीड़ पहुंची और ढाबे पर हमला कर दिया. राजनांदगांव-दुर्ग नेशनल हाईवे पर दीपक यादव का 'हमारा ढाबा' के नाम से ढाबा संचालित होता है.
सुबह करीब 5.30 बजे 15-20 युवक ढाबे पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे. चाय पीने के बाद जब बिल दिया गया तो युवक भड़क गए. ढाबा संचालक से ज्यादा रुपए लेने की बात कहते हुए विवाद शुरू हो गया. ढाबा संचालक दीपक ने बिल सही होने की बात कही. ढाबा संचालक दीपक और उसका भाई गौरव कुछ समझ पाते भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
इतने सारे लोगों को एक साथ देख ढाबे में काम कर रहे कर्मचारियों के होश उड़ गए. वह जान बचाकर वहां से भाग निकले. इस दौरान लोगों ने संचालक दीपक और उसके भाई को पकड़ लिया. दोनों को जमकर पीटा और धारदार हथियार से वार किया.
देखें वीडियो