सिरकोतंगा में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव चौपाल में सुनी ग्रामीणों कीसमस्या ।

सिरकोतंगा में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव चौपाल में सुनी ग्रामीणों कीसमस्या ।
सिरकोतंगा में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव चौपाल में सुनी ग्रामीणों कीसमस्या ।

लखनपुर सितेश सिरदार:– अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिरकोतंगा गांव में शनिवार 21 मई को चौपाल में समस्याओं की लगी झड़ी पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों से उनका हालचाल जाना एवं रूबरू हुआ तथा इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई शिकायत की तथा कई कार्यों की सराहना की शिकायत में मूल रूप से बिजली बिल की बढ़ोतरी,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कार्य,कर्ज माफी, जलाशय में आने वाले रजपूरी पूहपुटरा में नलकूप पानी की समस्या, भीति चित्र कला भवन तक सड़क निर्माण, विकलांग शौचालय , कई प्रकार के जर्जर स्कूल भवन का मरम्मत कार्य सहित कई प्रकार के शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसके जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य व ग्रामीण पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि महिला समूह की कर्ज नियमानुसार किया गया है,तथा शिकायत में घोषणाओ में पूरी करने की बात कही साथ ही बीमारी से ग्रसित आकाश यादव को ₹2.30लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की साथ ही कई लोग अपने स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता की मांग किए जाने पर उनको शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से इलाज कराने के लिए कहा इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग या स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा स्वास्थ सुविधा के लिए कई प्रकार की योजनाएं बनाई गई है जिसमें अनेक प्रकार की बीमारियों के इलाज फ्री में किया जाता है इस योजनाओं का लाभ लिया जाना चाहिए साथ ही सिरकोतगा के महिलाओं की मांग पर निर्मला घाट के लिए 1लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा की तथा क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों की समस्या में किसी ने आश्वासन तो किसी ने राशि स्वीकृत कराने की घोषणा की,।आंगनबाड़ी सहायिका एवं मितानिन तथा रसोइयों के मानदेय पर महिलाओं के द्वारा बोला गया तो स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इनके मानदेय में संतोषजनक वृद्धि करने के लिए बात कही गई रजपुरी से सिरकोतंगा सरहदी मार्ग सीसी रोड के लिए स्वीकृति,वही इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्यश्वर शरण सिंह देव, विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, ब्लॉक जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव,मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, दिनेश तायल, शराफत अली, रमेश जायसवाल, सत्येंद्र राय, इरशाद खान, अमित बारी, धनंजय मिश्रा, द्वैतेंद्र मिश्रा, जगरोपन यादव, रमजान खान, उत्कर्ष पांडे, भूपेंद्र पैकरा, गुंजन सारथी, अचंभित, दुर्गा साहू, भानु राजवाड़े, सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही एसडीएम अनिकेत साहू नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे प्रशिक्षु रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी स्वास्थ्य विभाग वन विभाग पीएचई विभाग के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।