जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा का उद्घाटन




सुकमा. युवा जागृति क्लब सुकमा तथा राजीव युवा मितान क्लब के सहयोग से सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा- 2022 का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, राजेश नारा सदस्य योग आयोग, दुर्गेश राय प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद के फोटो पर माल्यार्पण एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
स्पर्धा का पहला मैच ए.एफ.सी कोन्टा विरुद्ध एर्राबोर के बीच से खेला गया जिसे पेनाल्टी के माध्यम से एर्राबोर ने 2-0 से विजय हासिल की । एर्राबोर से महेश और भड़ा ने एक - एक गोल की मदद से नाक आउट स्पर्धा के दूसरे राउंड में पहुंची । स्पर्धा का दूसरा मैच तोंगपाल और फन्दीगुड़ा के बीच खेला गया जिसमें तोंगपाल ने 5-0 से विजय हासित की । तोगपाल से बिट्टू ठाकुर ने 2 गोल व सागर ,
सम्पत , विजय नाग ने एक - एक गोल मारा और स्पर्धा के दूसरे राउण्ड में तोगपाल का मुकाबला कल एर्राबोर से होगा। स्पर्धा का तीसरा मैच दुब्बाटोटा विरुद्ध छिंदगढ़ के बीच खेला गया जिसमे छिंदगढ़ ने 1-0 से विजय हासिल की | छिंदगढ़ की ओर से बाबी ने एक गोल मारा। आज की जीत से एर्राबोर , छिंदगढ़ और तोंगपाल ने सेमीफायनल में जगह बना ली है। स्पर्धा का फायनल मैच 31 अगस्त को होगा।