CG- बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत: सगाई में शामिल होकर लौटे थे.... ट्रैक पर चलते समय सामने से आ गई ट्रेन.... ट्रेन की चपेट में आये जीजा-साला.... मौके पर ही जीजा-साले की दर्दनाक मौत.....

brother-in-law death 2 persons who were hit by a train while crossing a railway crossing

CG- बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत: सगाई में शामिल होकर लौटे थे.... ट्रैक पर चलते समय सामने से आ गई ट्रेन.... ट्रेन की चपेट में आये जीजा-साला.... मौके पर ही जीजा-साले की दर्दनाक मौत.....

...

जांजगीर। कुछ लोग सगाई समारोह में शामिल होकर लौटे थे। फिर रेलवे ट्रैक पार कर घर जाते समय सामने से रेलवे OMS स्पेशल सैलून आ गई। जिसकी चपेट में दो लोग आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सक्ती थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक रिश्ते में जीजा साला थे। मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोघरी के रहने वाले खुशी दास महंत और अमृत दास महंत अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ भाटापारा में किसी सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। घटना के वक्त इन दोनों के साथ 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी थे। 

पता चला है कि ये सभी भाटापारा से साउथ बिहार दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस से सक्ती स्टेशन में आकर उतरे थे। यहां उतरने के बाद ये सभी अपने गांव की तरफ जाने के लिए निकले थे। सभी सक्ती से रायगढ़ जाने वाली रूट पर चौथी लाइन पर चल रहे थे। इनमें से खुशी दास महंत और अमृत दास महंत पटरी पर ही थे। जबकि बाकी के लोग ट्रैक किनारे चले रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे टेमर फाटक के पहले रेलवे मोड़ पर सामने से अचानक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। 

मोड़ की वजह से दोनों को पता ही नहीं चला कि कोई ट्रेन सामने से आ रही है। हादसे के बाद दोनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आस-पास के लोगों का कहना की इस ट्रैक को क्रॉस कर टेमर फाटक तक जाते। यहां से बस लेकर अपने गांव जाने वाले थे। इसके पहले ही ये हादसा हो गया है। घटना के बाद इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई है। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।