अपनी रामायण मंडली के साथ बुढ़ीखार पहुंचे काशीराम रजक यहाँ हो रहे अखंड नवधा रामायण में शामील होकर अपनी गायन से बांधा समां पढ़े पूरी खबर

अपनी रामायण मंडली के साथ बुढ़ीखार पहुंचे काशीराम रजक यहाँ हो रहे अखंड नवधा रामायण में शामील होकर अपनी गायन से बांधा समां पढ़े पूरी खबर
अपनी रामायण मंडली के साथ बुढ़ीखार पहुंचे काशीराम रजक यहाँ हो रहे अखंड नवधा रामायण में शामील होकर अपनी गायन से बांधा समां पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के बुढ़ीखार में चल रहे अखंड नवधा रामायण में पहुंचे काशीराम रजक जो पेशे से एक शिक्षक है प्रभारी प्रिंसिपल हाई स्कूल पर इसके अलावा ये समाज के राष्ट्रीय लेवल के नेता भी है पर इन सबके बिच ये भक्ति के लिए समय जरूर निकाल लेते है बुढ़ीखार में चल रहे नवधा रामायण में जब उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो सब मंत्र मुग्ध होकर बस इनको सुनते ही रह गए जब तक इनकी मंडली मंच में बैठी रही तब तक वहाँ से एक भी ब्यक्ति उठ नहीं सका इनके सुर ने सबको ऐसा बांधा की एक गजब का माहौल बन गया था ! इस समय प्रभु श्री राम के भक्तो ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया है की आपको अधिकांश गावो में श्री राम कथा की रसपान करने का मौका मिल ही जायेगा दरासल क्षेत्र में दिवाली पूर्व अधिकांश पंचायतो में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता है जिससे पूरा गांव भक्ति के रस में डूब कर इसका पूरा लुफ्त उठाते है और राम जी के बताये हुए बातो को अपनी जीवन में आत्मसाद करने की कोशिस करते है इसके अलावा दूर दूर से रामायण मंडलियाँ आते है और सब अपने अपने अंदाज में राम भक्ति में गायन करते है मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम बुढ़ीखार में भी श्री अखंड नवधा रामायण रविवार को प्रारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसका समापन बीते दिनों हुआ आज यहाँ हवन सहत्रधारा ब्राम्हणभोज के साथ विसर्जन होगा। इसमें प्रति रामायण मंडली को प्रोत्साहन स्वरूप 151/-दिया गया। इस आयोजन में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ताओं की सेवाभाव की सभी ने प्रशंसा की।