छत्तीसगढ़: के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल सरकार पर बड़ा हमला बोला है, कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी श्रीलंका की राह पर है.
Chhattisgarh: Leader of Opposition Dharamlal Kaushik has made a big attack.




NBL, 14/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Chhattisgarh: Leader of Opposition Dharamlal Kaushik has made a big attack on CM Baghel government, Kaushik said that Chhattisgarh government is also on the path of Sri Lanka.
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी श्रीलंका की राह पर है। 2021 में श्रीलंका पर विदेशी कर्ज 3500 करोड़ डॉलर था, पढ़े विस्तार से. ( नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक )..2022 में वह बढ़कर 5100 करोड़ डॉलर हो गया है। वह किश्तें तक चुकाने में नाकाम है। छत्तीसगढ़ की सरकार भी इतने ही दिनों में 5100 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है।
कौशिक ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश की आय बढ़ाने को लेकर कोई काम नहीं किए जा रहे। जमीन पर विकास के काम ठप्प पड़े हैं। लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार लगातार कर्ज ले रही है। कौशिक का कहना था कि कांग्रेस सरकार आज जो कर्ज ले रही है उससे प्रदेश का कोई उत्पादन नहीं बढ़ेगा। यह सरकार जारी रही तो छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबने से कोई नहीं बचा पाएगा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार हर जगह छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रही है। असम में इस मॉडल की बात हुई लेकिन चुनाव हार गए। उत्तर प्रदेश में इस मॉडल का लागू करने का वादा किया, जनता ने सात से दो सीटों पर समेट दिया। यह मॉडल फेल हो चुका है। लोगों को भी अब इसकी हकीकत समझ में आने लगी है।
कौशिक ने उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर को चिंता शिविर बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश से कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है। उनकी चिंता अस्तित्व बचाने की है। सभी जगह कांग्रेस की स्थिति खराब है। ऐसे में वे अस्तित्व बचाने की चिंता कर रहे हैं।