CG- विधायक के पति ने आपा खोया, FIR दर्ज: कांग्रेस विधायक के पति को बीच सड़क दंबगई दिखाना पड़ा भारी.... विधायक के पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज.... कांग्रेस जिला महासचिव ने PCC में की शिकायत....




...
राजनांदगांव 9 दिसंबर 2021। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर कांग्रेस के जिला महामंत्री तरूण सिन्हा के ड्राइवर ने जातिगत गाली-गलौज करने और दोबारा रेत से भरी गाड़ी लेकर आने पर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के खिलाफ समाज विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने और गाली देने के मामले में पुलिस ने एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर आरोप है कि वे बाज़ार चौक पर खड़े होकर समाज विशेष को अपमानित करने वाली टिप्पणी गालियों के साथ कर रहे थे।
कांग्रेस के जिला महामंत्री तरूण सिन्हा के ड्राइवर ने जातिगत गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाते हुए छुरिया थाना में विधायक के पति पर एफआईआर कराने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। इधर विधायक के पति चंदू का कहना है कि उसने गाली-गलौज नहीं की। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यह प्रायोजित कार्यवाही है। मेरे गृह ग्राम के पास ही अवैध रेत खनन हो रहा है। हमने विरोध किया तो फ़र्ज़ी एफआईआर दर्ज कर दी गई। एफआईआर के पहले ना पूछा गया ना पक्ष सुना गया। अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर रोकटोक कर रहे थे। अब बेवजह आरोप लगाया जा रहा है।
इधर कांग्रेस महामंत्री तरूण ने विधायक के पति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष शिकायत की है। इस मामले के सामने आने से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों के बीच चल रही गुटबाजी सामने आई तो वहीं रेत उत्खनन सहित अन्य अवैध कार्यों को लेकर नेताओं के बीच जारी खींचतान का भी खुलासा हो गया है। कांग्रेसी नेता तरूण के ड्राइवर बीरसिंह ने थाना प्रभारी छुरिया को आवेदन देकर बताया है कि 4 दिसंबर को वाहन क्रमांक सीजी 08, 3698 में रेत भरकर जोब से छुरिया आ रहा था।
इस बीच छुरिया के समीप ही मालवाहक की डीजल खत्म हो गया। पैरी की ओर से विधायक के पति चंदू साहू आ रहे थे। चंदू ने अपने गार्ड को भेजकर बीरसिंह को बुलाया और पूछा कि किसकी गाड़ी है। बीरसिंह ने बताया कि यह वाहन तरूण सिन्हा की है। यह सुनते ही चंदू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कांग्रेस नेता तरूण का कहना है कि रेत की रॉयल्टी पर्ची है। अवैध काम नहीं कर रहे हैं। पता नहीं विधायक के पति ने गाली-गलौज कैसे कर दी? इसकी शिकायत पीसीसी चीफ के पास की गई है।
ड्राइवर ने थाना प्रभारी को बताया कि चंदू ने जातिगत गाली-गलौज भी शुरू कर दी थी और दोबारा आने पर मारने की धमकी दी। बीरसिंह आदिवासी समाज के लोगों के साथ एफआईआर कराने थाने पहुंचे थे।
बीच सड़क आदिवासी युवक से जातिगत और गंदी गाली-गलौज देकर दंबगई दिखाना खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू को महंगा पड़ गया है। आदिवासी युवक से जातिगत गाली-गलौज करने पर गुस्साए समाज के लोगों ने कांग्रेसी नेता चंदू साहू के खिलाफ छुरिया थाने में शिकायत की है। समाज के लोगों ने एफआईआर कर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हालांकि इस पूरे मामले को विधायक छन्नी साहू ने झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जंगल से रेत की चोरी पकड़े जाने के डर से चोरी करने वाले झूठी शिकायत करवा रहे हैं।