CG आत्महत्या BIG NEWS: मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान.... एक दिन पहले ही हुआ था भर्ती.... मेडिकल कॉलेज में हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस......




राजनांदगांव 13 अगस्त 2021। मेडिकल कॉलेज की छठीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे दी है। युवक एक दिन पहले यहां उपचार के लिए भर्ती हुआ था। चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम हाजुटोला निवासी लगभग 27 साल के युवक सचिन कुमार सांगोड़े पिता प्रकाश सांगोड़े को कल शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मानसिक रुप बीमार युवक को उपचार के लिए यहां भर्ती कराया गया था। आज युवक ने मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की छठीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है।
राजनांदगांव CSP लोकेश चंद्राकर ने बताया मृतक को बुधवार को भर्ती कराया गया था हॉस्पिटल की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सचिन कुमार सांगोड़े (27) साल के रूप में हुई है। युवक जिले के हाजुटोला गांव के थाना चिल्हाटी का रहने वाला था। इस मामले में हॉस्पिटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों के भी बयान दर्ज किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से नीचे कूदने की वजह से मरीज के सिर पर गहरी चोट लगी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मरीज मानसिक रूप से बीमार था। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था के किस तरह से इंतजाम है, उसकी पोल खुल गई है। घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करके आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के संबंध में अभी तक प्रबंधन का पक्ष नहीं आया है।