CG- 2 लोगों की दर्दनाक मौत: खून से लाल हुई सड़क.... भीषण सड़क हादसा.... तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार कौ रौंदा.... 2 की मौके पर मौत.... चालक फरार.....
horrific road accident High speed tractor trampled bike rider 2 died spot




..
Gariyaband road accident: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गरियाबंद के अमलीपदर क्षेत्र में बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जयलाल नागेश और बहादुर निषाद अपने गांव डाबड़ीगुड़ा से बाइक पर सवार होकर अमलीपदर के लिए निकले थे। गांव से महज कुछ दूरी पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों सामने से आ रहे टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव पीएम के लिए रवाना कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।