VIDEO- ठंड से बचने का गजब जुगाड़: अगर आप भी करने जा रहे है स्नान.... तो ठंड से बचने में यह जुगाड़ आएगी काम.... मजेदार वीडियो वायरल.... देखें VIDEO नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी.......




...
डेस्क। सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सोचने पर भी मजबूर होंगे और हंसी भी नहीं रोक पाएंगे। हम जिस वीडियो के बारे में बात कर उस वीडियो को देखकर आप यह कहेंगे की यार ऐसे लोग आते कहां से है। सर्दियों में नहाने की बात सोचकर ही ठंड लगने लगती है। गर्मियों में नहाना जितना आसान होता है। जाड़े में उतना ही मुश्किल। यही वजह से ठंड से कुछ लोग कई-कई दिन नहीं नहाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी नहाते हैं कि पानी पड़ते ही भाग खड़े होते हैं। एक ऐसे ही शख्स का मज़ेदार वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। एक शख्स को ऐसे ही जब खुले में एक तालाब में नहाना पड़ा। तो उसने ऐसा जुगाड़ निकाला कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया।
वायरल हो रहे वीडियो में एक जुगाड़ू शख्स किसी नदी या तालाब में नहा रहा है। यहां ठंड से बचने के लिए उसने कढ़ाई या तसले जैसी किसी चीज़ के अंदर आग जला रखी है। तालाब के पानी में ही तसला उसके सामने तैर रहा है। शख्स जितनी बार पानी के अंदर डुबकी मार रहा है, बाहर निकलकर आग से खुद को गर्माहट दे रहा है। ठंडे पानी से कंपकंपी छूटने के बाद वो आग से हाथ और बदन सेंकने लगता है। शख्स का ये जुगाड़ और उसके एक्सप्रेशन देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी ने मजेदार कैप्शन भी लिखा, ‘मेरा भारत महान. होनहार भारत.’ जो तेजी से वायरल हो गया है।
आप वीडियो में देख सकते है कि एक शख्स नदी में नहा रहा है। और नहाने के दौरान इस शख्स ने ठंड से बचने के लिए गजब का उपाय कर रखा है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है, यह शख्स ने डुबकी लगाने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पानी के ऊपर तैरते एक तसले में आग जला रखी है।वह नदी पर जितनी भी बार डुबकी लगाता है और बाहर निकलता है, उतनी ही बार वह तसले में जल रहीं आग से हाथ सेंकता दिख रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
देखें विडियो