CG नदी में फंसे 4 बच्चे VIDEO बिग न्यूज: पानी के तेज बहाव के कारण 4 बच्चे चट्टानों के बीच फंसे.... रेस्क्यू जारी.... देखें VIDEO....




मनेन्द्रगढ़ 18 अगस्त 2021। नदी में पानी के तेज बहाव के कारण 4 बच्चे चट्टानों के बीच फंस गए है। यह रेलवे स्टेशन समीप शान्ति नगर चौघडा स्थित विशाल बोरा नदी में हुआ।
जानकारी के मुताबिक बच्चे वहीं के ग्रामीण बताएं जा रहे है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है।
उन्हें बचाने के लिए तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू जारी है।
देखें वीडियो