क्या आज सचमुच देश का लोकतंत्र ख़तरे में है? सभी विपक्षी दलों के नेताओं की जुबान पर एक ही सवाल, क्या विपक्षी दलों के नेता मिलकर बचाएंगे देश का लोकतंत्र?
s the country's democracy really in danger today?




NBL, 18/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Is the country's democracy really in danger today? Only one question on the lips of the leaders of all the opposition parties, will the leaders of the opposition parties together save the democracy of the country?
आज नयाभारत न्यूज के पाठशाला में : क्या वाकई पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से देश की लोकतन्त्र खतरे में और क्यों बोल रहे है, देश के सभी विपक्षी दलों के नेता आज देश के लोकतन्त्र खतरे में है करके या खुद के इनके राजनीति खतरे मे है???....
जानकारी के अनुसार देश के गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री बीजेपी से नरेंद्र मोदी था और उस समय यही विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस यह कहने से नहीं थकते थे की बीजेपी सीएम नरेंद्र मोदी सरकार से गुजरात राज्य के लोकतन्त्र खतरे मे है गोधरा कांड की वजह से और खूब प्रचार प्रसार किया गया कांग्रेस पार्टी नेताओं के द्वारा और उल्टा हो गया जितना बीजेपी गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी सरकार के अपोजिट बात करते रहे और बीजेपी सीएम नरेंद्र मोदी की साख और मजबूत होते गएगुजरात राज्य में कांग्रेस का पतन होते गए जो आज तक पुनः कांग्रेस गुजरात में दोबारा चुनाव नही जीत पाए और सत्ता हासिल नहीं कर पाए और आज वही दंगे वाले गुजरात में शांति है और वहाँ के लोकतन्त्र आज अमन शांति चैन से दिनों दिन तरक्की कर रहे हैं, तो कैसे कहे की गुजरात के लोकतन्त्र आज खतरे मे है, जबकि गुजरात राज्य के लोकतन्त्र आज खतरे से बाहर हैं।
जैसे गुजरात में विकास नीति को लाया पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी और आज गुजरात राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और वहाँ की लोकतन्त्र मजबूत हो गया है वैसा ही भारत में धीरे धीरे विकास ला रहा है पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और जिस दिन संपूर्ण भारत के लोकतन्त्र पीएम मोदी के विकास नीति के विचार धारा से जुड़ गये तो कही सभी विपक्षी दलों के राजनीति की दुकानदारी बंद ना हो जाए...
और एक दिन ये नौबत ना जाये की बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के विपक्ष में बैठने वाले विपक्षी नेता ना रह जाए इसलिए विपक्षी दलों के नेता साम, दंड, भेद व देश वासियों को लालच देकर सब कुछ देश में आगामी चुनाव में करने वाले है सत्ता पाने के लिए क्योकि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की एक बात पसंद नहीं है इन सभी विपक्षी दलों के नेताओं को ना मै खाऊंगा ना ही खाने दूँगा नही मै नजर झुका के बात करूँगा नही मै नजर उठा कर बात करूँगा और बात करूँगा मै तो नजर में नजर मिलाके बात करूँगा यही अदा तो देश के लोकतन्त्र को पसन्द है पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की...
पीएम मोदी भारत के हर धर्मो के लोगों का विकास चाहता है, और गुजरात जैसे मजबूत लोकतन्त्र बनाना चाहते हैं लेकिन भारत बहुत विशाल देश है और गुजरात राज्य जैसे विकास शील राज्य बनाने के लिए देश के लोकतन्त्र का साथ होना बहुत जरूरी है लेकिन यह संभव नहीं है। क्योकि देश के बहुत से राज्यों को गुजरात के विकास के बारे में मालूम ही नहीं है, इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के उपर विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा लगाए आरोपो को सही मान बैठते हैं।
देश के अन्य राज्य के लोग जीने खाने व रोजगार के लिए गुजरात व महाराष्ट्र जाते हैं, लेकिन गुजरात और महाराष्ट्र जैसे संपन्न राज्य है वैसा अपने राज्य को बनाना नहीं चाहते यही तो देश के लोकतन्त्र की सबसे बड़ी कमजोरी है..
आज यही बीजेपी केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश बीजेपी राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ जी के साथ मिलकर नया आयाम स्थापित कर रहे हैं, जो गुजरात/महाराष्ट्र जैसे विकास शील राज्य बना रहे है और उत्तर प्रदेश के लोकतन्त्र धीरे धीरे से मजबूत हो रहे है सबका साथ सबका विकास के साथ..
पीएम नरेंद्र मोदी के है कौन जो अपने परिवार के लिए धन इकट्ठे करेंगे या खुद के लिए सोचेगा आप देश वासी ही तो उनके परिवार है और जितना पद पदवी पाए पीएम मोदी सरकार उनसे तो बड़ा अरब पति आदमी बन जाते अगर भ्रष्टाचार व घोटाले करते गुजरात राज्य के सीएम पद में बैठ कर और अब देश के प्रधानमंत्री है तो विश्व के गिने चुने अरब पति में से एक पीएम नरेंद्र मोदी भी होते लेकिन राष्ट्र विकास के लिए दिन रात देश विदेश में जाकर विकास नीति बनाते हैं...
कि मेरा देश के लोकतन्त्र कैसा मजबूत होगा मेरा देश का विकास कैसे बेहतर होगा और बीजेपी राजनीतिक दल उनके लिए एक प्लेटफार्म है राजनीति करने के लिए वही उनका सबसे बड़ा धन है जो आप देशवासियों के सेवा करने के लिए यही बीजेपी देश को पीएम नरेंद्र मोदी को मौका दिया है आज पीएम नरेंद्र मोदी मजबूत है तो बीजेपी को भी मजबूत बना रहे हैं और अपने जैसे साफ सुथरा विचार धारा के नेता पैैैदा कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी आज देश विदेश में भारत माँ की गौरव को बढ़ा रहे हैं, देश दुनिया में भारत माँ भूमि का जयघोस हो रहा है भारत माता की जय भारत माता की जय यह भी देश के लिए एक बहुत बड़ा विकास है जो हम सभी देशवासियों को गर्व होता है,...
अब हम भारत पीछे के कतार में नही खड़े है बल्कि दुनिया हमारे पीछे खड़े होने के लिए आज विवश है और यह सब भारत के समृद्धि को देेेखकर हो रहे हैं विश्व के सभी देश भारत की ओर देख रहा है, क्योकि विश्व के सभी देश ये जानते है की भारत ही हमें आर्थिक विकास की ओर ले जाायेगा भारत में संसाधन भी है और साधन भी है और सबसे बड़ी बात यह है की भारत शांति और समृद्धि पैैदा करने वाले देश है अब दुनिया को पता चल गया है भारत पीएम नरेंद्र मोदी सरकार "वसुधैव कुटुंबकम" को बल दे रहे हैं और हमको जुड़ना है और जुड़ रहे है और यही पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है भारत को मजबूत करने के लिए।
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी अमेरिका में ये कहाँ की हमारे देश के अल्प संख्यक मुसलमान खतरे में है अब सभी विपक्षी दलों के नेताओं का एक बात भारत में ट्रेंड टॉप पर है भारत के लोकतन्त्र खतरे मे है तो ये खतरा है किस बात पर क्या भारत में हिंदू/मुस्लिम दंगे हो रहा है या दिल्ली, मुंबई में या देश में कोई भी बड़े शहर में बड़े पैमाने पर बम धमाके से देश के लोगों का जान माल का नुकसान हो रहा है वर्तमान केंद्र सरकार बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के राज में या भारत में एमरजेंसि लगा दी गई पीएम मोदी सरकार द्वारा कुछ तो गलत हो रहा होगा पीएम मोदी सरकार के द्वारा देश में तभी तो विपक्षी दलों के नेता बार बार बोलते हैं देश के लोकतन्त्र खतरे में खतरे में है करके,.. राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पैनल में बैठ कर डिबेट करते है, बड़ी मुखरता से, देश के लोकतन्त्र खतरे में है अभी वर्तमान मे देश में महंगाई है और देश में बेरोजगारी है, और इसका जिम्मेदार बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार है ये आरोप विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा बार बार कही जा रही है,..
आज महंगाई केवल भारत बस मे नही है बल्कि विश्व के बहुत से देशों में महंगाई दर बढ़ी हुई है और इस महंगाई बढ़ने का मुख्य कारण है कोविड 19 कोरोना वायरस का दुनिया देश में फैलना और दो साल तक लोगों को परेशान करना और दो साल तक देश दुनिया के अंदर लॉकडाउन होना इसका मतलब सभी विश्व के लोग अपने घरों में कैद होना क्या किसान क्या मजदूर क्या व्यापारी क्या नौकरी पेशा लोग सभी के सभी एक ही हालातो से गुजर रहे थे वह है कोविड 19 कोरोना वायरस का डर..
जो कैसे भी करके दुनिया देश के लोग इस महा विनास वायरस से बचे वैक्सिन टिके के माध्यम से भारत तो और बड़ा विशाल देश है और भारत की आबादी जनसंख्या के हिसाब से इस कोविड 19 कोरोना वायरस से बचना बड़ा ही मुश्किल थे और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए किसी चुनोती से कम नही था लेकिन भारत में वैक्सिन टिके इजाद कर देश के लोगों बचा लिया भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है...
भारत के इस भयावह संकट को हम देश वासियों को नही भूलना चाहिए और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के सजगता को हम सभी देशवासियों को उनके इस साहसी स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए धन्यवाद देनी चाहिए जो हम भारतीयो के जान माल की रक्षा की क्या हिंदू क्या मुस्लिम...
अगर लोकतन्त्र को खतरे में डालना चाहते तो कोविड 19 कोरोना काल से बेहतर मौका पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के लिए और कोई हो ही नही सकता था आसानी से देश के लोकतन्त्र देश के मुसलमान भाई बहनो को कोविड 19 कोरोना वायरस की आड़ लेकर मार सकते थे और विश्व के मानवाअधिकार भी इस पर सवाल नही उठा पाते लेकिन जरा सोचिये मेरे प्यारे देशवासीयो देश में टीवी, मलेरिया जैसे छोटे वायरस को समाप्त करने के लिए यही कांग्रेस सरकार सालों साल लगा दिये देश में दवाई और वैक्सिन टिके उपलब्ध कराने में और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर ये विपक्षी दलों के नेता ये कहते है भारत के लोकतन्त्र खतरे में है,...
जैसे ही कोरोना वायरस से उबरे और रूस युक्रेन युद्ध से विश्व के बहुत से देशों को आर्थिक नुकसान हो गया उसमे से एक हमारे भारत भी है अब वर्तमान में भयावह बाढ़ से भारत देश गुजर रहा है इससे भी देश को आर्थिक नुकसान हो रहा है, इन्ही सभी कारणों से देश में महंगाई दर बढ़ रहा है और फिर भी भारत अन्य देशों के मुकाबले में कही बेहतर है बढ़ते महंगाई दर के मामलों में कोई फेक्टरी नही है भारत में बटन दबा और महंगाई दर कम कर दो भारत कृषि प्रधान देश है,...
जब किसानों की फसल ही खराब हो जायेंगे बाढ़ बारिस से तो सरकार क्या कर सकता है धीरे धीरे सब ठीक होगा जब पांच/दस रुपिया किलो में टमाटर मिल रहा था तो नही बोले यही विपक्षी दलों के नेता इतना सस्ता में क्यों बेच रहे हो टमाटर करके कितने किसान अपने लहसुन/प्याज को नदी में बहा रहे थे कम कीमत मिलने के कारण तो यही किसानों के पक्ष में बात क्यों नहीं कर रहे थे विपक्षी दलों के नेता और बड़े मुश्किल से किसान टमाटर की फसल को बचाकर महंगे दामों में बेच रहे हैं तो यही विपक्षी दलों के नेताओं की पसीना छूट गए और पीएम मोदी और किसान विरोधी बन गए है जो किसान किसान बोलकर वोट बैंक की राजनीति करते है थोड़ा किसान कमा भी लेगा रुपिया तो क्या होगा वही किसान अपने खेती बाड़ी को मजबूत करेंगे वही रुपिया से देश का विकास होगा और देश के लोकतन्त्र मजबूत होंगे।
भारत के लोकतन्त्र खतरे में नही है बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के अच्छे देश हित नीति से सभी विपक्षी दलों के नेताओं की राजनीति खतरे में है, और वही गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री था नरेंद्र मोदी और यही विपक्षी कांग्रेस पार्टी नेता गुजरात राज्य के लोकतन्त्र खतरे में है बोलते थे और बीजेपी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को कोई फर्क नही पड़ा बल्कि गुजरात राज्य को देश क्या विश्व पटल पर ले गया आर्थिक विकास से और आज गुजरात व्यापारिक हब बन गया है देश दुनिया में और यह सब वहाँ हुआ लोकतन्त्र की मजबूती से क्या हिंदू क्या मुसलमान वहाँ सबका साथ सबका विकास हो रहा है पूर्ण विश्वास के साथ।