CG- लापता मासूम की मिली लाश: 7 दिन पहले घर के सामने से खेलते हुए रहस्यमयी ढंग से हुई थी लापता, झाड़ियों में मिला शव, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh News, Missing girl dead body found

CG- लापता मासूम की मिली लाश: 7 दिन पहले घर के सामने से खेलते हुए रहस्यमयी ढंग से हुई थी लापता, झाड़ियों में मिला शव, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस......
CG- लापता मासूम की मिली लाश: 7 दिन पहले घर के सामने से खेलते हुए रहस्यमयी ढंग से हुई थी लापता, झाड़ियों में मिला शव, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh News, Missing girl dead body found

 

Raipur: 8 साल की बच्ची की लाश मिली है. रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से घर के सामने से 7 दिन पहले मासूम गायब हुई थी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने मासूम की हत्या कर लाश फेंक दी होगी.

 

बच्ची के साथ रेप कर मर्डर करने की भी आशंका जताई जा रही है. जिस जगह से बच्ची की लाश मिली वहां शव को कपड़े और थर्माकोल में लपेट कर फेंका गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई और फिर यहां लाकर लाश फेंकी गई है. बच्ची की लाश मिलने के बाद अब पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है. 

 

विधानसभा थाने की पुलिस पिता से बच्ची को लेकर पूछताछ कर रही है. लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने घरवालों को इसकी सूचना दी तो बच्ची की मां की तबीयत खराब हो गई उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड्डू के बीएसयूपी कॉलोनी के पास से गायब हुई बच्ची की लाश घर से 500 मीटर दूर HIG सेक्टर के पास मिली.