CG Anganwadi JOB : इस जिले में निकली आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती, आवेदन पत्र आमंत्रित, देखें पूरी डिटेल.....
एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में सहायिका पद हेतु 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है।




राजनांदगांव। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में सहायिका पद हेतु 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। सहायिका पद पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) जिला राजनांदगांव में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भालूकोना-2 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। मूल्यांकन समिति के अनुमोदन पश्चात् दावा आपत्ति 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक अभ्यर्थी कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।