संसदीय सचिव की उपस्थिति भी नही दिला पाई जीत .... एक बार फिर जनता का जनादेश भाजपा को ...

संदीप दुबे✍️✍️

संसदीय सचिव की उपस्थिति भी नही दिला पाई जीत .... एक बार फिर जनता का जनादेश भाजपा को ...

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  जिले की एकमात्र जिला पंचायत सदस्य की सीट बिहार पुर क्षेत्र क्रमांक 5 में 20-01-2022 को उपचुनाव  संपन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमन विजय प्रताप सिंह ने कब्जा जमाया बिहार पुर उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमन सिंह ने लगभग 4500 वोटों से जीत दर्ज की है बिहारपुर उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस का टक्कर था।  चुनाव प्रचार प्रसार में दोनों पार्टियों ने पूरे दमखम से क्षेत्र में प्रचार किया भाजपा की तरफ से पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल व भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कमान संभाला था । वहीं कांग्रेस की तरफ से क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं  के द्वारा अपने समर्थित उम्मीदवार रनसाय खैरवार के पक्ष में अपने किए हुए विकास को लेकर जनता के बीच गए और वोट मांगा लेकिन जनता ने अपना आशीर्वाद देने का मन एक बार फिर स्व शिवप्रताप सिंह के  परिवार को ही चुना। 

बिहार पुर क्षेत्र सदैव से भाजपा का गढ़ माना जाता है बिहारपुर क्षेत्र में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व आदिवासी नेता स्व शिव प्रताप सिंह का दबदबा रहा है । उनके मृत्यु के बाद उनके पुत्र स्व बिजय प्रताप सिंह ने बिहारपुर क्षेत्र का कमान संभाला था और जिला पंचायत के चुनाव में जीत हासिल की थी लेकिन उनके  आकस्मिक निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी जिसमे एक बार फिर से स्व विजय प्रताप सिंह की पत्नी सुमन विजय सिंह ने  चुनाव लड़ा व सानदार  जीत हासिल की। 
जीत की आधिकारिक घोषणा 24 जनवरी को होगा । भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमन विजय सिंह के जीत के बाद कार्यकताओं में जश्न का माहौल बना और जगह जगह आतिशबाज़ी व स्वागत कार्यक्रम हुआ ।

प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग सभी पोलिंग बूथ में भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमन विजय प्रताप सिंह ने ही जीत हासिल की .. इस जीत से एक बार फिर भाजपा आत्म विश्वास से लबरेज़ है वही कांग्रेस के क्षेत्रीय दिग्गज नेताओं के अपने पोलिंग में भी हार का सामना होने से चर्चा का विषय बना है ।

जीत के बाद लौटे भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह का भैयाथान भाजपा मंडल के द्वारा चौक में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया व भाजपा कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जीत की बधाई दी ।