Anand Mahindra Viral News : शख्स ने एक झाड़ी को छायादार पेड़ में कर दिया कन्वर्ट, 12 साल की लगी मेहनत, नज़ारा देख आनंद महिंद्रा भी हो गये फैन, देखें विडियो...

Anand Mahindra Viral News: A person converted a bush into a shady tree, it took 12 years of hard work, seeing the sight Anand Mahindra also became a fan, watch the video... Anand Mahindra Viral News : शख्स ने एक झाड़ी को छायादार पेड़ में कर दिया कन्वर्ट, 12 साल की लगी मेहनत, नज़ारा देख आनंद महिंद्रा भी हो गये फैन, देखें विडियो...

Anand Mahindra Viral News : शख्स ने एक झाड़ी को छायादार पेड़ में कर दिया कन्वर्ट, 12 साल की लगी मेहनत, नज़ारा देख आनंद महिंद्रा भी हो गये फैन, देखें विडियो...
Anand Mahindra Viral News : शख्स ने एक झाड़ी को छायादार पेड़ में कर दिया कन्वर्ट, 12 साल की लगी मेहनत, नज़ारा देख आनंद महिंद्रा भी हो गये फैन, देखें विडियो...

Anand Mahindra Viral News :

 

नया भारत डेस्क : बिजनेस की दुनिया के दिग्गज आनंद महिंद्रा इंटरनेट पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उन्हें जब कभी कुछ अच्छा, पॉजीटिव या फिर कुछ मजेदार नजर आता है तो वो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर देते हैं. जिसे ना सिर्फ यूजर्स द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. यही कारण है कि उनके द्वारा शेयर की गई चीजें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है. इसी कड़ी में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर शख्स की मेहनत की तारीफ की है. (Anand Mahindra Viral News)

हाल के दिनों में भी उन्होंने मुकेश नाम के एक शख्स की तारीफ की है, जिसने 12 साल की मेहनत से एक झाड़ी को छायादार पेड़ में कन्वर्ट कर दिया है. शख्स की इस मेहनत से ना सिर्फ उसे बल्कि आसपास के लोगों को भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी और धूप में आराम से बैठ पाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद समझ जाएंगे कि अगर दिल में समाज के लिए कुछ भला करने की सोच हो तो आपके काम की तारीफ सारा जमाना करता है और समाज में आपका कद और ज्यादा बढ़ता है. (Anand Mahindra Viral News)

यहां देखिए वीडियो-