Viral Video : मेंढकों की टोली ने कीड़े को देख लपलपाई अपनी जीभ, पर खाते ही लग गया शौक, विडियो देख सभी ने कहा-
Viral Video: The group of frogs licked their tongues after seeing the insects, but as soon as they started eating, everyone said after watching the video- Viral Video : मेंढकों की टोली ने कीड़े को देख लपलपाई अपनी जीभ, पर खाते ही लग गया शौक, विडियो देख सभी ने कहा-




Funny Viral Video :
सोशल मीडिया पर कुछ हैरान करने वाले. वहीं, कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो लोगों को इमोशनल कर देते हैं और आंखों में आंसू ला देते हैं. हालांकि आमतौर पर लोगों को मजेदार वीडियोज ही देखना पसंद होता है और ऐसे वीडियोज की तो सोशल मीडिया पर भरमार है. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेंढक और कीड़े से जुड़ा हुआ है. आपने मेंढकों को उछलते-कूदते तो कई बार देखा होगा, लेकिन शिकार करते बहुत कम ही देखा होगा.
इस वीडियो में वो एक कीड़े का शिकार करते नजर आते हैं, पर शिकार के चक्कर में उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. जिसे उन्होंने मामूली का कीड़ा समझा था, असल में वो बड़ा ही खतरनाक था, तभी तो उसे मुंह में डालते ही उन्हें ‘440 वोल्ट का झटका’ लग गया. वीडियो में आप देख सकते हैं