शराबी महिला का प्लेन में हाईवोल्टेज ड्रामा: फ्लाइट में महिला ने उतारे कपड़े... एयर होस्टेस के चेहरे पर मारा मुक्का... जमकर किया हंगामा....
Vistara Airlines, Italy Woman Abuses Crew And Walks Nude On Abu Dhabi Mumbai Flight, Arrested, Drunken woman high-voltage drama in plane, Woman took off her clothes in flight, Punched air hostess face




Drunken woman high-voltage drama in plane, Woman took off her clothes in flight, Punched air hostess face
Vistara Flight: महिला ने फ्लाइट में कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी. रोकने पर महिला ने क्रू मेंबर्स से बदसलूकी की और हाथापाई पर भी उतारू हो गई. अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट (यूके-256) में नशे में इटली की महिला ने जमकर हंगामा किया. इटली रहने वाली महिला की पहचान पाओला पेरुशियो के रूप में हुई है. फ्लाइट में वह नशे में थी. महिला फ्लाइट के दौरान बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई. उसके पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था.
जब क्रू मेंबर ने उसे अपनी सीट पर जाने को कहा, तो महिला उनसे बत्तमीजी करने लगी. उसने एक क्रू मेंबर को मुक्का मारा तो एक पर थूका भी. इसके बाद महिला ने कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी. मुंबई में फ्लाइट लैंड होते ही क्रू मेंबर की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है. उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है. महिला के इस तरह के व्यवहार से फ्लाइट में हंगामा मच गया. इसके बाद कैप्टन के निर्देश पर क्रू मेंबर ने महिला को पकड़ा और उसे कपड़े पहनाए. महिला को एक सीट से बांध दिया गया और फ्लाइट के लैंड होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. विस्तारा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा, पायलट ने अन्य यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नियमित घोषणाएं कीं. महिला के न मानने पर सुरक्षा एजेंसियों को फ्लाइट लैंड होने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया.